मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति अवंतीपुरा और त्राल इलाके में रहने की जगह, सामान और हथियारों के ट्रांसपोर्टेशन में आतंकियों की मदद करता था। पुलिस ने इस आतंकी को गिरफ्तार करने के लिए भारतीय सेना के 42 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की मदद ली थी।
पुलिस के अनुसार इस आतंकी की पहचान सैयदाबाद पसतूना निवासी आमिर अशरफ खान के रूप में हुई है। इसके साथ ही पुलिस को कई चीनी हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं।
बता दें साल 2020 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं साल 2019 के मुकाबले में कम रही है। इसके साथ ही साल 2020 में जम्मू-कश्मीर में 100 से ज्यादा सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिनमें 90 कश्मीर में और 13 जम्मू क्षेत्र में थे।
संसद पर आतंकी हमले की 19वीं बरसी आज, पीएम मोदी बोले – इस हमले को हम कभी नहीं भूलेंगे
इन ऑपरेशन में 225 आतंकवादियों का एनकाउंटर किया गया है। पुलिस के अनुसार जिन आतंकवादियों का एनकाउंटर किया गया उनमें से 47 आतंकी विभिन्न संगठनों के शीर्ष कमांडर थे।इसके अलावा साल 2020 में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 16 जवान और सुरक्षा बलों के 44 जवान आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुए हैं।