scriptIRCTC Ticket Booking: 12 सितंबर से चलने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों का Time Table, ऐसे बुक होगी Ticket | IRCTC Ticket Booking start for 80 special train from 12 September | Patrika News
विविध भारत

IRCTC Ticket Booking: 12 सितंबर से चलने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों का Time Table, ऐसे बुक होगी Ticket

-IRCTC Ticket Booking: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।-12 सितंबर से देश के विभिन्न राज्यों में 80 स्पेशल ट्रेनें ( 80 Special Trains Full List ) शुरू होने जा रही है। -इन ट्रेनों के लिए बुकिंग ( Online Train Ticket booking ) गुरुवार यानी आज से शुरू हो गई है। -इन 80 ट्रेनों की लिस्ट में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। -बता दें कि ये ट्रेनें पहले से चल रही 230 स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होगी।

Sep 10, 2020 / 05:05 pm

Naveen

IRCTC Ticket Booking start for 80 special train from 12 September

IRCTC Ticket Booking: 12 सितंबर से चलने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों का Time Table, ऐसे बुक होगी Ticket

नई दिल्ली।
IRCTC Ticket Booking: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 12 सितंबर से देश के विभिन्न राज्यों में 80 स्पेशल ट्रेनें ( 80 Special Trains Full List ) शुरू होने जा रही है। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग ( Online Train Ticket booking ) गुरुवार यानी आज से शुरू हो गई है। इन 80 ट्रेनों की लिस्ट में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। बता दें कि ये ट्रेनें पहले से चल रही 230 स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होगी। यानि कि अब कुल 310 ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों में वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी और गोरखपुर व प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस भी शामिल हैं।

Special Train List: 80 ट्रेनों में सफर के लिए आज से बुक करें टिकट, इन बातों का रखें ध्यान

कैसे बुक करें टिकट? ( How to Book Ticket on Irctc )
आज से irctc.co.in की आधिकारिक वेबसाइट या टिकट काउंटरों से इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग करा सकेंगे। आप घर बैठे भी सुरक्षित ऑनलाइन रेल टिकट बुक कर सकते हैं।

यात्रा के लिए जरूरी दिशानिर्देश ( Guidelines For Passengers )
–केवल कंफर्म टिकट मिलने के बाद ही यात्रियों को स्‍टेशन पर एंट्री दी जाएगी।
–यात्रियों को करीब 90 मिनट पहले स्‍टेशन पहुंचना होगा।
–स्टेशन पर प्रवेश से पहले यात्रियों को थर्मल स्‍क्रीनिंग की जाएगी।
–थर्मल स्‍क्रीनिंग के दौरान किसी यात्री में कोई भी लक्षण दिखाई देने पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
–मोबाइल में आरोग्‍य सेतु APP होना जरूरी है।
–यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्‍ध नहीं कराए जाएंगे।
–ट्रेन में सोशल डिस्‍टेंसिंग की पालन करना अनिवार्य होगा।
–ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्‍क पहना जरूरी होगा।

कहां-कहां चलेंगी ट्रेनें? ( 80 Special Train Time Table )

80_special_trains.jpg
80_special_trains_01.jpg

Hindi News / Miscellenous India / IRCTC Ticket Booking: 12 सितंबर से चलने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों का Time Table, ऐसे बुक होगी Ticket

ट्रेंडिंग वीडियो