ड्रग्स ओवरडोज के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं इंद्राणी गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी दवा की ओवरडोज के चलते 6 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हो गई थीं। जांच रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि इंद्राणी के शरीर में बड़ी मात्रा में ऐंटी डिप्रेशन दवा पाई गई थी। इससे पहले 2015 में भी इंद्राणी अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं।
पति पीटर भी इंद्राणी पर लगा चुका है आरोप वहीं पिछले दिनों इद्राणी के पति और शीना बोरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी पीटर मुखर्जी ने कोर्ट में इंद्राणी की ओर से लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए छवि खराब करने का आरोप लगाया था। पीटर मुखर्जी ने निचली अदालत से कहा कि उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी आरोपों से बचने के लिए हताश और विचलित दिख रही हैं और इस तरह के आरोप लगा रही हैं। कोर्ट में पीटर ने कहा कि इंद्राणी की ओर से दायर किए गए आवेदन सिर्फ मेरी छवि खराब करने और पूर्वाग्रह पैदा करने की मंशा है। गौरतलब है कि इंद्राणी ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी शीना को लापता करने में पीटर और उसके ड्राइवर ने साजिश रची थी।