कोरोना काल में यात्रियों की आवाजाही को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे शनिवार से कुछ ट्रेनें शुरू कर रहा है। इनमें चार शताब्दी ट्रेनें (Shatabadi Special) और एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन के साथ एक हमसफर ट्रेन शामिल है।
यह भी पढ़ेंः
देश में फिर एक्टिव केस हुए 10 लाख के पार, 794 मौत के साथ Corona के नए मामलों में भी सबसे बड़ा उत्तर रेलवे 10 अप्रैल से शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और हमसफर ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू करने जा रहा है। इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की। रेलवे ने कहा है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।
इन रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें
चार शताब्दी एक्सप्रेस और एक जोड़ी हमसफर और दुरंतो में से प्रत्येक 10 अप्रैल से सेवाएं शुरू करेगी। इनमें नई दिल्ली-अमृतसर (डेली), नई दिल्ली-अमृतसर (वीकली), चंडीगढ़-दिल्ली (हफ्ते में 6 दिन), नई दिल्ली-दौराई (डेली) शामिल हैं।
आपको बता दें कि इन सभी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत होगी। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने पहले ही 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेनों की सेवाएं शुरू कर दी हैं। लेकिन 10 अप्रैल से शुरू हो रही ट्रेनों में बिना आरक्षण यात्रा नहीं की जा सकेगी।
इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन दुरंतो स्पेशल सराय रोहिल्ला, दिल्ली-जम्मू तवी के बीच चलेगी।
यह भी पढ़ेँः Corona संकट के बीच ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा यात्रा करने वालों के लिए पर्याप्त ट्रेनें
इससे पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कोरोना संकट के बीच बड़ी बात कही। उन्होंने कहा है कि – जो लोग यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए ट्रेनों की कोई कमी नहीं है। सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मांग के मुताबिक ट्रेनें चलाईं जाएंगी।
इन महीनों में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या सामान्य देखी गई, हम जरूरत के मुताबिक ट्रेनों की संख्या बढ़ाएंगे। चल रहीं 1402 स्पेशल ट्रेनें
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के मुताबिक मांग के अनुसार ट्रेन सेवाएं प्रदान करना जारी रखी जाएंगी। मौजूद समय में रेलवे रोजाना औसतन 1,402 स्पेशल ट्रेन सेवाएं चला रहा है। भारतीय रेलवे ने कुल 5,381 उपनगरीय ट्रेन सेवाएं और 830 यात्री ट्रेन सेवाएं भी चालू रखी हुई हैं।