Himachal: Corona Infection के बीच यज्ञ कर घिरे CM Jairam Thakur, Social Distancing की उड़ी धज्जियां
रक्षा सूत्रों के अनुसार ‘पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में जारी विवाद के बीच चीनी गतिविधियों पर सटीक निगरानी के लिए भारतीय सेना को ड्रोन की जरूरत थी। डीआरडीओ ने सेना की जरूरत को समझते हुए उसको भारत नाम का यह ड्रोन प्रदान किया है।’ भारत नाम के इस ताकतवर ड्रोन का निर्माण चंडीगढ़ स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की लैब में किया गया है। इसके साथ ही ड्रोन की ‘भारत’ सीरिज को ‘दुनिया के सबसे चुस्त और हल्के निगरानी ड्रोन’ के तौर पर लिस्टेड किया जा सकता है। डीआरडीओ से जुड़े सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अब तक सबसे ‘छोटा, लेकिन शक्तिशाली ड्रोन है, जो बड़ी सटीकता काम करने के लिए तैयार है। एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ यूनिबॉडी बायोमिमेटिक डिजाइन निगरानी मिशनों के लिए सबसे अधिक फिट है। सूत्रों ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस यह ड्रोन दुश्मन का पता लगाने में पूरी तरह से सक्षम है।
Central Team ने Bihar में जताई Coronavirus Outbreak बढ़ने की आशंका, कहा- तैयार रहने की जरूरत
Rajasthan Political Crisis के बीच Sachin Pilot का ट्वीट- Assam और Bihar Flood प्रभावितों की मदद करें
ड्रोन की खास बात यह भी है कि यह अत्यंत ठंडे मौसम में भी उतनी ही कुशलता से काम कर सकता है। मिशन के दौरान ड्रोन एक वीडियो भी तैयार करता है। दुश्मन चाहे घने जंगल में छिपा हो, यह उसका भी पता लगा सकने में सक्षम है। यहां तक कि रडान की मदद से भी इस ड्रोन को ढूंढना संभव नहीं है।