scriptअंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन: यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने स्वच्छता के लिए की भारत की तारीफ | India is moving fast towards cleanliness: UN chief Antonio Guteras | Patrika News
विविध भारत

अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन: यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने स्वच्छता के लिए की भारत की तारीफ

एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि स्वच्छता एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है

Oct 02, 2018 / 02:12 pm

Shivani Singh

un

अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन: यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने की तारीफ, बोल- स्वच्छता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि स्वच्छता एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। इस पर लोगों को आगे आने की जरुरत है। विश्व में अभी कई अरब लोग ऐसे हैं जिन्हें साफ-सफाई से जुड़ी बेसिक सुविधा नहीं मिली, लेकिन इस मामले में भारत की तारीफ करनी होगी। भारत स्वच्छता की ओर तेजी आगे बढ़ रहा है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख एंटोनियो गुटेरस चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं।

 

https://twitter.com/hashtag/MahatmaGandhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
क्या कहा पीएम मोदी ने

अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती स्वच्छता मिशन के तौर पर मना रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि स्वच्छता अभियान के लिए एक साथ कई देश सामने आए हो। ये अनसुना है। मैं हर किसी की ओर से बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बता दें कि इस दौरान केंद्रिय मंत्री उमा भारतीय सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद है।
https://twitter.com/hashtag/Gandhi150?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

चार दिवसीय भारत यात्रा पर आए है गुटरेज

वहीं, इससे पहले एंटोनियो गुटेरस ने दिल्ली स्थित राजघाट पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन में लगी प्रदर्शनी देखी। बता दें संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख एंटोनियो गुटेरस 1 अक्टूबर को भारत की यात्रा पर आए है। विश्व निकाय के प्रमुख के रूप में उनकी पहली यात्रा महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर हो रही है । 1 अक्टूबर को गुटेरस औपचारिक रूप से नई दिल्ली में नए यूएन हाउस का उद्घाटन किया। अपनी यात्रा के दौरान वह 3 अक्टूबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे। 4 अक्टूबर को महासचिव न्यूयॉर्क वापस लौट जाएंगे।

 

Hindi News / Miscellenous India / अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन: यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने स्वच्छता के लिए की भारत की तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो