भारत में शनिवार को 70,488 नए मरीज सामने आए जो अब तक का एक दिन में सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले बुधवार को 70,101 और शुक्रवार को 70,000 नए मामले सामने आए थे। शनिवार को कोरोना संक्रमण से 917 मौत के मामले सामने आए। अब भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56,764 हो गई है।
Covid-19 : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह नहीं, अब किस अधिकार से दूसरों को देंगे नसीहत? राज्य सरकारों से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब देशभर में कोरोना के कुल 30,40,597 हो गए हैं। शनिवार को 917 मौतें हुई जबकि शुक्रवार को 958 मौतें हुई थीं।
अब कोरोना वायरस से प्रभावित ( Coronavirus infected ) देशों में सबसे ज्यादा तेज रफ्तार भारत में ही है। कोरोना वायरस के नए मामलों के मामले में दूसरे नंबर पर अमरीका ( America ) और तीसरे पर ब्राजील ( Brazil ) है। इस समय अमरीका में कोरोना के कुल मामले 58 लाख है जबकि ब्राजील में 35 लाख है।
भारत के लिए राहत की बात यह है कि मृत्यु दर ( death rate ) इन दोनों देशों अमरीका और ब्राजील से काफी कम है। 30 लाख के आंकड़े पर अमरीका में मौत का आंकड़ा 1.3 लाख से ज्यादा था। वहीं ब्राजील में इस स्टेज पर 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी। भारत में करीब 56 हजार लोगों की जान गई है।
भारत में Corona मरीज 30 लाख के करीब, 16 दिन में सामने आए 10 लाख नए मामले शनिवार को महाराष्ट्र में भी एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 14,492 नए मामले सामने आए जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 14 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस तरह से राज्य में कोविद-19 मरीजों का आंकड़ा 6.5 लाख से ज्यादा हो गए हैं।
इसके अलावा कम से कम 5 राज्यों में पहले की तुलना में रिकॉर्ड मामले सामने आए। इनमें उत्तर प्रदेश में 5,375, तेलंगाना में 2,474, गुजरात में 1,212 और मध्य प्रदेश में 1,226 मामले शामिल हैं। 10 दिनों के अंतराल के बाद आंध्र प्रदेश में एक ही दिन में 10 हजार नए मामले सामने आए जो चौंकाने वाला मामला है।