IMD issued heavy rain alert in many states due to Cyclone Tauktae, weather changed in Delhi-NCR
नई दिल्ली। देशभर में मौसम ( Weather Udpate ) का लगातार करवट ले रहा है। अरब सागर में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के चलते उत्तर भारत समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। कहीं बारिश तो कही बादलों की लुका छिपी में गर्मी से राहत भी मिली है। वहीं चक्रवाती तूफान ( Cyclone ) तौकते ( Tauktae ) के चलते देश के कई राज्यों में भारी बारिश ( Heavy Rainfall ) को लेकर आईएमडी ने अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 मई सुबह के आसपास दक्षिण-पूर्व अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और यह दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे लक्षद्वीप क्षेत्र में उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की उम्मीद है।
गुजरात के तटीय भागों में आंधी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक बैठक की और राज्य के तटीय जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने का निर्देश दिया है। आईएमडी के मुताबिक पूर्व-मध्य अरब सागर में संभावित चक्रवाती गतिविधि सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्र सहित राज्य के तटीय क्षेत्र में गरज के साथ वर्षा की संभावना बनी हुई है।
केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी केरल में गुरुवार सुबह कुछ इलाकों में बारिश ने दस्तक दी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि केरल में इस सप्ताह भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है, जिसके बाद राज्य के अधिकारियों ने कुछ जिलों में भारी की चेतावनी जारी करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक समुद्र ऊंची लहरें उठने की संभावना भी बनी हुई है। ऐसे में केरल सरकार ने सभी से केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।
केरल के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सीएम ने भारतीय सेना, नौसेना, आईएएफ, तटरक्षक और एनडीआरएफ के साथ एक तैयारी पर बैठक की। मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह चक्रवाती तूफान तौकते के चलते IMD ने मछुआरों को गहरे समुद्र में ना जाने की सलाह दी है। इसके साथ ही तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोले जाएं राहत शिविर केएसडीएमए ने भूस्खलन वाले क्षेत्रों और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी सावधानी बरतने का आग्रह किया है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने वाले राहत शिविरों को खोलने के लिए कदम उठाएं।