मौसम विभाग ( Weather Department ) ने 19, 20 और 21 जुलाई को असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सहित अधिकांश उत्तर-पूर्व के लिए रेड अलर्ट भी जारी की है।
Ayodhya : 3 या 5 अगस्त को हो सकता है भूमि पूजन, राम मंदिर ट्रस्ट को पीएमओ की मंजूरी का इंतजार उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी ( Bay of Bangal ) और इससे सटे पूर्वी भारत की ओर से नम हवाओं और दक्षिण-पूर्वी हवाओं का रूपांतरण शनिवार से शुरू हो गया है। अब इन हवाओं की वजह से पूर्वोत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
आईएमडी ( IMD ) की ओर से जारी बुलेटिन के बताया गया है कि जोरहाट और सोनितपुर जिलों में ब्रह्मपुत्र ( Brahmputra river ) और बारपेटा जिले में बेकी नदी ( Beki river ) में भारी बारिश बाढ़ ( Heavy rain ) और तबाही का कारण भी बन सकता है। साथ ही आगामी तीन से चार दिनों तक असम सहित अन्य राज्यों में बाढ़ ( Floods threat ) का प्रकोप जारी रहने की आशंका जताई है।
Assam में बाढ़ से 27.64 लाख लोग प्रभावित, अभी तक 105 की मौत केंद्रीय जल आयोग ( Central Water Commission ) ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए सभी नदियों के किनारे अधिकतम सतर्कता बनाए रखने की बात कही।
मौसम विभाग ने अरूणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) के लिए 19 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक रेड वार्निंग जारी की है। 21 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा कि संभावित वर्षा से असम में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ सकती है।
बता दें कि असम में भीषण बाढ़ ( Severe floods in Assam ) का कहर पहले से ही जारी है। बाढ़ की वजह से 3 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में प्राकृतिक आपदा ( Natural Calamity ) के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 105 हो गई है। प्रदेश के 33 जिलों में से 26 में 27.64 लाख लोग लोग बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं।