scriptओवैसी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी | Hyderabad: Asaduddin Owaisi, AIMIM workers attack Congress leaders | Patrika News
विविध भारत

ओवैसी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के दौरान एमआईएम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी

Feb 03, 2016 / 10:30 am

Rakesh Mishra

Assaduddin Owaisi

Assaduddin Owaisi

हैदराबाद। सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। कांग्रेस नेता ने यह केस दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब ओवैसी की गिरफ्तारी भी हो सकती है। आरोप है कि मंगलवार को ओवैसी के सामने उनसे मारपीट हुई थी।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के दौरान एमआईएम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। मीरचौक इलाके में इसके बाद तनाव की स्थिति है। स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

एमआईएम और कांग्रेस समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। कई नेता और कार्यकर्ता घायल भी हुए थे। पुलिस ने कुछ नेताओं को हिरासत में भी ले लिया था।

Hindi News / Miscellenous India / ओवैसी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी

ट्रेंडिंग वीडियो