जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, भाजपा के साथ गठबंधन पर बड़ा फैसला ले सकते हैं नीतीश
वहीं परीक्षा पास न करने के बाद भी इन ट्रेनी आईपीएस केा ग्रुजेएट घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद उनका अलग-अलग काडरों में प्रोबेशन कर दिया गया है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जबकि ट्रेनी आईपीएस इस परीक्षा में फेल हुए हों। इससे पहले 2016 में भी दो आईपीएस अकेडमी से पास नहीं हो पाए थे। इस साल 136 आईपीएस आॅफिसरों(फॉरन पुलिस फोर्स के मिला कर) में से 133 एक या एक से अधिक सब्जेक्ट में असफल हुए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन सब्जेक्ट में भारतीय दंड संहिता और दंड प्रक्रिया संहिता सब्जेक्ट शामिल हैं।
चोरों ने खंगाला पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम का घर, बेशकीमती गहनों के साथ नकदी चोरी
अकेडमी में पहली बार ऐसे नतीजे
हालांकि ऐसा पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में आईपीएस आॅफिसर परीक्षा पास करने में असफल साबित हुए हों। बता दें कि इन आॅफिसरों में वो भी शामिल हैं, जिन्हें अक्टूबर में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में मेडल और ट्रोफी भी मिल चुकी हैं।