सबसे पहले तो सुरक्षाबलों को डेरा के आश्रम से ढेर सारा कैश मिला है। आश्रम में 12000 रुपए की नई करेंसी और करीब 60,000 की पुरानी करेंसी मिली है। साथ ही दो नाबालिगों सहित पांच बच्चे और इसके अलावा आश्रम से बिना नंबर प्लेट की एक लक्जरी कार भी मिली है, एक ओबी वैन और भारी मात्रा में बिना लेबल वाली दवाईयां बरमाद की गई हैं। इसके अलावा डेरा के आश्रम में प्लास्टिक की करेंसी भी बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि राम रहीम आश्रम में अपनी अलग ही करेंसी चलाता था।
कुछ मीडिया रिपोर्टस में ये कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में डेरा आश्रम की खुदाई भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि आश्रम में नरकंकाल मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को तीन जेसीबी मशीने, फायर बिग्रेड और बम निरोधक दस्ता आश्रम की जांच के दौरान मौजूद था। ताला तोड़ने के लिए लुहार भी साथ लिए गए हैं, वहीं 60 कैमरों से तलाशी अभियान की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिसमें तलाशी पूरी होने तक कोई राहत नहीं दी जाएगी।
आपको बता दें कि आश्रम में तलाशी के दौरान हिंसा की संभावना के चलते 41 पैरामिलिट्री कंपनियां, 4 आर्मी की टुकड़ियां, 4 जिलों की पुलिस और एक डॉग स्क्वॉड का दस्ता पहुंचा था। तलाशी के दौरान सुरक्षबलों ने दो कमरों को सील कर दिया था। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को कुछ कंप्यूटर और Hard disk भी मिली हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।