scriptबाबा के काले कर्मों का खुल रहा है काला चिट्ठा! आश्रम में मिले दो नाबालिगों सहित 5 बच्चे | Haryana police Find unknown medicine in dera sacha sauda ashram hisar | Patrika News
विविध भारत

बाबा के काले कर्मों का खुल रहा है काला चिट्ठा! आश्रम में मिले दो नाबालिगों सहित 5 बच्चे

दवाईयों के अलावा हरियाणा पुलिस को आश्रम से नई करेंसी के 12,000 रुपए और पुरानी करेंसी के 60,000 रुपए मिले हैं।

Sep 08, 2017 / 09:13 pm

Rahul Chauhan

dera search operation

हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल

सिरसा/नई दिल्ली: हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के आश्रम की हरियाणा पुलिस गहनता से जांच कर रही है। 700 एकड़ में फैले डेरा के आश्रम में तलाशी के लिए खुद कोर्ट कमिशनर अनिल कुमार पवार सुरक्षाबलों के साथ डेरा के मुख्यालय में पहुंचे थे। इस ऑपरेश के दौरान डेरा के आश्रम से कई हैरान कर देने वाली चीजें मिली हैं।
भारी मात्रा में मिली नई करेंसी
सबसे पहले तो सुरक्षाबलों को डेरा के आश्रम से ढेर सारा कैश मिला है। आश्रम में 12000 रुपए की नई करेंसी और करीब 60,000 की पुरानी करेंसी मिली है। साथ ही दो नाबालिगों सहित पांच बच्चे और इसके अलावा आश्रम से बिना नंबर प्लेट की एक लक्जरी कार भी मिली है, एक ओबी वैन और भारी मात्रा में बिना लेबल वाली दवाईयां बरमाद की गई हैं। इसके अलावा डेरा के आश्रम में प्लास्टिक की करेंसी भी बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि राम रहीम आश्रम में अपनी अलग ही करेंसी चलाता था।
dera search operation
मिल सकते हैं नरकंकाल
कुछ मीडिया रिपोर्टस में ये कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में डेरा आश्रम की खुदाई भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि आश्रम में नरकंकाल मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को तीन जेसीबी मशीने, फायर बिग्रेड और बम निरोधक दस्ता आश्रम की जांच के दौरान मौजूद था। ताला तोड़ने के लिए लुहार भी साथ लिए गए हैं, वहीं 60 कैमरों से तलाशी अभियान की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिसमें तलाशी पूरी होने तक कोई राहत नहीं दी जाएगी।
dera search operation
जांच के दौरान सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
आपको बता दें कि आश्रम में तलाशी के दौरान हिंसा की संभावना के चलते 41 पैरामिलिट्री कंपनियां, 4 आर्मी की टुकड़ियां, 4 जिलों की पुलिस और एक डॉग स्क्वॉड का दस्ता पहुंचा था। तलाशी के दौरान सुरक्षबलों ने दो कमरों को सील कर दिया था। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को कुछ कंप्यूटर और Hard disk भी मिली हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।
dera search operation

Hindi News / Miscellenous India / बाबा के काले कर्मों का खुल रहा है काला चिट्ठा! आश्रम में मिले दो नाबालिगों सहित 5 बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो