वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कुछ राज्यों में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस के मामलों में आम लोगों से अपील की। हर्षवर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ ने हाल ही में कोरोनो वायरस मामलों में अचानक वृद्धि देखी है। इससे हमें चेतावनी मिलती है कि हमें सावधानियों को नहीं भूलना चाहिए और कोविड 19 के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में कोरोना के ताजा मामलों में कमी देखने को मिली है। वहीं मौतों की संख्या में भी कमी आई है।