सियासी घमासामन के बीच Uddhav Thackeray बोले – महाराष्ट्र को बदनाम करने की रची जा रही है साजिश
गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर यानी सोमवार से शुरू होने जा रहा है। कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए इस बार संसद की कार्यवाही के दौरान एहतियातन कुछ नियमों का अनुपालन किया जाएगा। इसके साथ ही सांसदों के सीटिंग अरेंजमेंट्स में भी बदलावा किया गया है। जिसके तहत लोकसभा सांसद राज्यसभा कक्ष में भी बैठेंगे। खास बात यह है कि हर बार के विपरीत यह अनोखा परिवर्तन कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के तहत किया जाएगा।
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 47 लाख के पार निकल गया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान कोरोना वायरस के 94,372 नए मामले सामने आए हैं और 1114 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 47,54,357 तक पहुंच गई है। वहीं देश भर में कोरोना वायरस के 9,73,175 केस फिलहाल सक्रिय बने हुए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना रिकवरी रेट में सुधार देखने को मिला है। इसी का नतीजा है कि भारत में 37,02,596 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही इस संक्रमण से अब तक 78,586 मरीजों की मौत हुई है।