देश के कई राज्यों में 1 मई से वैक्सीनेशन की तीसरा चरण शुरू हो जाएगा। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए कोविन के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा आरोग्य सेतु ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां वैक्सीन की कमी के चलते इसे टाल दिया गया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना फिर से लागू की गई है। इसका मकसद है कि कोरोना काल में गरीबों को खाने की दिक्कत न हो। केंद्र सरकार 1 मई से गरीबों को 5 किलो अनाज मुफ्त देगी। सरकार की इस योजना से 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
सरकारी तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव करती हैं। 1 मई को गैस के नए दाम तय किए जाएंगे। पिछली बार तो 10 रुपए घटाकर कंपनियों ने ग्राहकों को राहत दी थी।
1 मई से एक्सिस बैंक बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने का नियम बदल रहा है। मई की पहली तारीख से फ्री लिमिट के बाद एटीएम से कैश निकालने पर मौजूदा समय की तुलना में डबल चार्ज देना पड़ेगा।
साथ ही बैंक ने अन्य सर्विसेज के लिए चार्ज पहले से बढ़ा दिया है। आपको बता दें एक्सिस बैंक 1 मई 2021 से न्यूनतम एवरेज बैलेंस की लिमिट को बढ़ा दिया है। अब फ्री लिमिट खत्म होने के बाद कैश विदड्रॉअल के मामले में बैंक प्रति 1000 रुपए पर 10 रुपए वसूलेगा।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच बीमा नियामक इरडा (IRDAI) ने आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के कवर को दोगुना करने का निर्देश दिया है। बीमा कंपनियों से कहा है कि उन्हें 1 मई तक 10 लाख रुपए के कवर वाली पॉलिसी पेश करनी होगी। मौजूदा स्थिति में 1 अप्रैल से शुरू हुई आयोग्य संजीवनी स्टैंडर्ड पॉलिसी की कवरेज सीमा अभी 5 लाख रुपए ही थी। यानी अब लोगों को पहले की तुलना में दोगुना फायदा होगा।