scriptग्लोबल विशेषज्ञों ने डेटा एनालिसिस में एआई जोड़ने पर दिया जोर | Patrika News
नई दिल्ली

ग्लोबल विशेषज्ञों ने डेटा एनालिसिस में एआई जोड़ने पर दिया जोर

– बिमटेक में हुई डीईए कॉन्फ्रेंस 2024

नई दिल्लीNov 23, 2024 / 10:50 am

Shadab Ahmed

नई दिल्ली। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ने ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय डेटा एनवेलपमेंट एनालिसिस (डीईए) पर अंतरराष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें ग्लोबल विशेषज्ञों ने डेटा एनालिसिस में एआई को जोड़ने पर जोर दिया।
बिमटेक और यूके के सरे बिजनेस स्कूल के सेंटर फॉर बिजनेस एनालिटिक्स इन प्रैक्टिस (सीबीएपी) के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुए इस ग्लोबल सम्मेलन की थीम ‘एडवांसिंग डीईए – ब्रिजिंग थ्योरी एंड प्रेक्टिस रही। सम्मेलन में 80 से अधिक वैश्विक विशेषज्ञों और उद्योग जगत के नेताओं ने हिस्सा लिया। इसमें डेटा एनवेलपमेंट एनालिसिस (डीईए) के नवीनतम प्रगति क्षेत्रों और इसके विभिन्न उद्योग अनुप्रयोगों पर गहन चर्चा हुई।
सम्मेलन में प्रो. सुभाष रे (कनेक्टीकट विश्वविद्यालय), प्रो. विक्टर पोडिनोवस्की (लफबोरो विश्वविद्यालय) और प्रो. अली इमरूज़नेजाद (सरे विश्वविद्यालय) जैसे प्रमुख विशेषज्ञों ने विचार रखे। मुख्य सम्मेलन में तीन पूर्ण सत्र और कई समानांतर कार्यशालाएं आयोजित हुईं। प्रमुख विषयों में एडवांस डीईए मॉडलिंग तकनीकें, मशीन लर्निंग का डीईए में उपयोग और सस्टेनेबल विकास से संबंधित उद्योग-अकादमिक शामिल रहे। बिमटेक की डायरेक्टर डॉ. प्रवीणा राजीव ने कहा कि डीईए एप्लीकेशंस समस्या-समाधान के लिए अभिनव दृष्टिकोण प्रदान करते हैं। यह सम्मेलन उद्योग और अनुसंधान के बीच सहयोग बढ़ाने और सस्टेनेबल विकास को गति देने में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।

Hindi News / New Delhi / ग्लोबल विशेषज्ञों ने डेटा एनालिसिस में एआई जोड़ने पर दिया जोर

ट्रेंडिंग वीडियो