मृतक बच्चे का पिता दिन रात रिपोर्ट के लिए मारा-मारा फिर रहा है। इतना ही नहीं बेटे की लाश को फ्रीजर में रखे जाने के लिए भी अच्छी खासी रकम उससे अस्पताल ले चुका है। अस्पताल हर रोज 4 हजार रुपए ले रहा है।
पेशे से पेंटर असलम पाशा का सात साल का बेटा अबरार 2 जुलाई को सीढ़ियों से गिर गया था। घायल हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहां दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।
असलमम का कहना है कि घायल होने पर मुश्किल से एक प्राइवेट अस्पाल ने उसके बेटे को भर्ती किया लेकिन वो बच नहीं सका। अब वो चाहता है कि उसको अपने हाथों से दफ्न कर दे लेकिन शव नहीं मिल पा रहा है।
असलम का कहना है कि बेटे के शव को ना देने के पीछे कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार बताया जा रहा है। वहीं फ्रीजर में रखने के लिए पैसा देना भी अब असलम के लिए मुश्किल हो गया है। परिवार का कहना है कि 90 हजार रुपए अस्पताल ने इलाज के लिए और अब हर रोज चार हजार फ्रीजर का देना पड़ रहा है।
बेटे की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है, लेकिन इससे बड़ी मुश्किल अब बेटे का शव ना मिल पाना बन चुकी है। अनलॉक-2 के बीच केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब किराए पर मिल सकेगा सरकार घर
अस्पताल कहता है कि नमूने भेजे गए हैं लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर अस्पतालों में काफी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। ये उसी की बानगी है। कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा गया है कि स्थिति खराब है। प्राइवेट अस्पतालों के भारी भरकम बिल वसूलने के भी मामले लगातार आ रहे हैं