scriptCorona: पांच दिन से सात साल के बेटे के शव के लिए भटक रहा पिता, अस्पताल से मिल रहा ये जवाब | Father struggles to son dead body from five days getting this answer from the hospital in corona | Patrika News
विविध भारत

Corona: पांच दिन से सात साल के बेटे के शव के लिए भटक रहा पिता, अस्पताल से मिल रहा ये जवाब

Coronavirus संकट के बीच पिता कर रहा अपने बेटे के शव का इंतजार
Bengaluru के अस्पताल में पिछले पांच दिन से पिता को नहीं दिया जा रहा बेटे का शव
फ्रीजर में रखने के लिए अस्पताल रोजाना वसूल रहा हजारों रुपए

Jul 09, 2020 / 04:41 pm

धीरज शर्मा

Father waiting for seven yearl old son dead body

पांच दिन से पिता अपने सात साल के बेटे का शव का कर रहा इंतजार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) का असर लगातार देशभर में बढ़ रहा है। कोरोना के चलते रोजाना सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच देश के दक्षिण राज्य कर्नाटक ( Karnataka )से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां की साइबर सिटी बेंगलूरु ( Bengaluru ) में एक पिता अपने सात साल के बेटे के शव ( Father waiting son dead body ) के लिए पिछले पांच दिनों से भटक रहा है।
पांच दिन बाद भी बेटे की कोरोना रिपोर्ट नहीं दी गई है, जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं हो रहा है और लाश घरवालों को नहीं दी गई है।
शव को फ्रीजर में रखने की रकम वसूल रहा अस्पताल
मृतक बच्चे का पिता दिन रात रिपोर्ट के लिए मारा-मारा फिर रहा है। इतना ही नहीं बेटे की लाश को फ्रीजर में रखे जाने के लिए भी अच्छी खासी रकम उससे अस्पताल ले चुका है। अस्पताल हर रोज 4 हजार रुपए ले रहा है।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बीजेपी नेता की हत्या मामले में सामने आया बड़ा सच, सीसीटीवी कैमरे ने खोले कई अहम राज

सीढ़ियों से गिरने पर हुआ था जख्मी
पेशे से पेंटर असलम पाशा का सात साल का बेटा अबरार 2 जुलाई को सीढ़ियों से गिर गया था। घायल हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहां दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।
अब बेटे के शव को तरस रहा पिता
असलमम का कहना है कि घायल होने पर मुश्किल से एक प्राइवेट अस्पाल ने उसके बेटे को भर्ती किया लेकिन वो बच नहीं सका। अब वो चाहता है कि उसको अपने हाथों से दफ्न कर दे लेकिन शव नहीं मिल पा रहा है।
90 हजार अब तक ले चुका अस्पताल
असलम का कहना है कि बेटे के शव को ना देने के पीछे कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार बताया जा रहा है। वहीं फ्रीजर में रखने के लिए पैसा देना भी अब असलम के लिए मुश्किल हो गया है। परिवार का कहना है कि 90 हजार रुपए अस्पताल ने इलाज के लिए और अब हर रोज चार हजार फ्रीजर का देना पड़ रहा है।
मातम के बीच मुश्किल
बेटे की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है, लेकिन इससे बड़ी मुश्किल अब बेटे का शव ना मिल पाना बन चुकी है।

अनलॉक-2 के बीच केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब किराए पर मिल सकेगा सरकार घर
ये है अस्पताल का तर्क
अस्पताल कहता है कि नमूने भेजे गए हैं लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर अस्पतालों में काफी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। ये उसी की बानगी है। कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा गया है कि स्थिति खराब है। प्राइवेट अस्पतालों के भारी भरकम बिल वसूलने के भी मामले लगातार आ रहे हैं

Hindi News / Miscellenous India / Corona: पांच दिन से सात साल के बेटे के शव के लिए भटक रहा पिता, अस्पताल से मिल रहा ये जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो