scriptकर्नाटकः हिरासत में लिए गए किसान, पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रदर्शन की थी योजना | Farmers in custody before PM Modi visit in Karnataka due to Protest | Patrika News
विविध भारत

कर्नाटकः हिरासत में लिए गए किसान, पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रदर्शन की थी योजना

PM Modi Visit in Karnataka से पहले बड़ी कार्रवाई
कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया
मोदी की सभा में प्रदर्शन की थी योजना

Jan 02, 2020 / 01:28 pm

धीरज शर्मा

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) नए साल की शुरुआत किसानों ( farmer ) को सौगात देने के साथ करने जा रहे हैं। साल दूसरे ही दिन पीएम मोदी देश के दक्षिण राज्य कर्नाटक का रुख कर रहे हैं। हालांकि उनके दौरे से ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कर्नाटक के तुमकुर में पीएम मोदी के आने से पहले ही कुछ किसानों को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि ये सभी किसान पीएम के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में थे। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीएम मोदी की सभा से पहले ही इन कथित प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने ले लिया गया है।
दरअसल तुमकुर से ही पीएम मोदी आज किसान सम्मान निधि योजना ( Kisan smman nidhi yojna ) की तीसरी किस्त जारी करेंगे। इसका फायदा करीब 6 करोड़ किसानों को मिलेगा।

एक बार फिर करवट लेगा मौसम, बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, इन राज्यों में जोरदार बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड
https://twitter.com/ANI/status/1212534092534812679?ref_src=twsrc%5Etfw
ये रहेगा कार्यक्रम
पीएम मोदी यहां कई बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री श्री सिद्धगंगा मठ भी जाएंगे जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे।
साथ ही पीएम मोदी यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां पीएम मोदी आज कई राज्यों को कृषि सम्मान अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी करेंगे। वह प्रगतिशील किसानों को कृषि मंत्री के कृषि सम्मान अवॉर्ड से भी नवाजेंगे। तीन जनवरी (शुक्रवार) को पीएम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में उपस्थित रहेंगे।

Hindi News / Miscellenous India / कर्नाटकः हिरासत में लिए गए किसान, पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रदर्शन की थी योजना

ट्रेंडिंग वीडियो