Budget में Corona Vaccination के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान, जानिए किसको लगेगी फ्री वैक्सीन?
किसानों को रोकने के हर संभव प्रयास में जुटी पुलिस
पुलिस किसानों को रोकने के हर संभव प्रयास में जुटी है। किसानों को रोकने में जुटी पुलिस ने हाइवे पर दो कंक्रीट बैरियर के बीच के खाली स्थान को सीमेंट से फिक्स कर दिया है। इसके साथ ही मार्गों को कंटीले तारों से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा किसानों के ट्रैक्टर आदि को रोकने के लिए सड़कों पर लोहे की कीलें लगाई गई हैं। बैरियर्स को भी कंटीले तारों से बांध दिया गया है। पुलिस की ओर से किसानों को रोकने के इंतजाम इस कदर मजबूत कर दिए गए हैं कि हाइवे के नीचे वाली लिंक रोड के जंगल वाले रास्तों पर भी कंटीले तार लगा दिए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुडऩे वाले नोएडा और गाजियाबाद की ओर से प्रदर्शन वाली जगह को जाने वाले रास्तों पर पुलिस और आरएएफ कैंप कर रही हैं।
Budget 2021: कृषि कानूनों पर विवाद के बीच आया आम बजट, जानिए किसानों को क्या मिला?
Budget 2021: आत्मनिर्भरता पर जोर, आयकरदाताओं को राहत नहीं, LIC में IPO, महंगा होगा मोबाइल
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बैठक
यहां पर पहरेदारी इतनी जबरदस्त है कि पुलिस, मीडिया और आपातकालीन सेवाओं वाले वाहनों को भी जाने की अनुमति नहीं है। आपको बता दें कि किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए किसान नेताओं ने कल यानी सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक बैठक की। इस बैठक मेें तय हुआ कि पुलिस प्रशासन के द्वारा किए जा रहे किसानों के उत्पीडऩ को अगर नहीं रोका गया तो सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं की जाएगी।