scriptShopian Encounter Latest Update : फर्जी मुठभेड़ में मारे गए तीनों मजदूरों के शव कब्र से निकाल परिजनों को सौंपेगा प्रशासन | Fake Shopian Encounters in Jammu and Kashmir latest update | Patrika News
विविध भारत

Shopian Encounter Latest Update : फर्जी मुठभेड़ में मारे गए तीनों मजदूरों के शव कब्र से निकाल परिजनों को सौंपेगा प्रशासन

सेना की एक टुकड़ी ने 18 जुलाई को एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना दी थी।एनकाउंटर के बाद उनके शव उत्तरी कश्मीर में दफना दिए गए थे।

Oct 01, 2020 / 07:12 am

सुनील शर्मा

Handwara encounter in kashmir

Handwara encounter in kashmir

Fake Encounters in Jammu and Kashmir कश्मीर के शोपियां जिले में 18 जुलाई को एक कथित एनकाउंटर में सेना द्वारा मारे गए तीन आतंकियों के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस महानिदेशक ने एक बयान जारी कर कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है। जांच में सामने आया कि ये तीनों युवा आतंकी नहीं होकर मजदूर थे। इनकी हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस उन तीनों के शवों को कब्र से बाहर निकालकर उनके परिवारों को सौंपेगी। इस संबंध में बोलते हुए कश्मीर के आईजी ने कहा कि अब मृत मजदूरों के शवों को कब्रों से निकाल कर कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए उनके परिजनों के हवाले किया जाएगा।

महीने के पहले दिन Diesel में राहत, कितने चुकाने होंगे Petrol के दाम

Unlock 5.0: लॉकडाउन पर नहीं चलेगी राज्यों की मर्जी, स्कूल-बैंक्वेट-मल्टीप्लेक्स-जनसभा के भी नियम

ये है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेना ने इसी वर्ष 18 जुलाई को एक सैन्य टुकड़ी ने अमशीपोरा शोपियां में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मारने का दावा किया था। सेना ने बताया था कि सभी आतंकी एक मकान में छिपे हुए थे। सेना ने उन्हें मार गिराने के बाद उन्हें उत्तरी कश्मीर में दफना दिया था। घटना के दो दिन बाद ही राजौरी के तीन परिवार सामने आए और उन्होंने कहा कि मृत तीनों युवा अबरार अहमद, इम्तियाज अहमद और मोहम्मद इबरार आतंकी नहीं थे वरन उनके बेटे थे जो कश्मीर में मजदूरी करने के लिए गए थे। उन परिवारों के इस दावे के बाद हंगामा हो गया और प्रशासन ने जांच शुरु कर दी।

SIT गठित कर की गई जांच
घटना के बाद परिजनों द्वारा खुलासा किए जाने पर SIT का गठन कर मामले की जांच शुरु की गई। मृत शरीरों का डीएनए सैंपल लेकर परिजनों से मिलाया गया। डीएनए टेस्ट से स्पष्ट हुआ कि वे उन परिवारों के ही युवा थे। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि तीनों युवाओं की हत्या में दो लोगों की भूमिका थी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सेना ने भी मुठभेड़ में शामिल सैन्य अधिकारियों और जवानों के खिलाफ समरी ऑफ एविडेंस की कार्रवाई शुरु कर दी।

Hindi News / Miscellenous India / Shopian Encounter Latest Update : फर्जी मुठभेड़ में मारे गए तीनों मजदूरों के शव कब्र से निकाल परिजनों को सौंपेगा प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो