सावधान: 16 फरवरी से वाहनों पर FASTag अनिवार्य, नहीं होने पर भरना पड़ेगा इतना जुर्माना
ए आदेश पूरे देश में लागू किए जाएंगे
आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर बजट भाषण में इसकी घोषणा की गई है। जिसके चलते केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग की ओर से नए आदेश पूरे देश में लागू किए जाएंगे। हालांकि अभी इस योजना को लागू करने में समय लग सकता है। लेकिन माना जा रहा है कि एक अप्रैल से दिल्ली सरकार को इस पर तेजी से काम करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार दिल्ली में दस साल पुराने डीजल वाहन और पंद्रह साल पुराने पेट्रोल वाहनों के पंजीकरण करने पर रोक लगी हुई है। ऐसे वाहनों के स्थान पर अब बीएस6 मानक वाले वाहन ही पंजीकृत किए जाते हैं। ऐसे में 15 साल पुराने वाहनों की अवधि बढ़ाकर 20 साल करना दिल्ली सरकार के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है।
सभी वाहनों के लिए जरूरी नहीं FASTag! जानिए कहां, कैसे बनवाएं और कितनी फीस?
राजधानी में पंजीकृत वाहनों की संख्या 109.86 लाख
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो यहां पर 15 साल से पुराने वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बैन है। यह नियम प्राइवेट और कमर्शियल दोनों तरह के वाहनों पर लागू है, हालांकि कमर्शियल वाहनों के लिए यह अवधि केवल दस साल ही निर्धारित है। हालांकि दूसरे राज्यों में ऐसे ही वाहनों के लिए अलग-अलग नियम हैं। वहीं, नियम के विपरीत दिल्ली में उत्तर प्रदेश, झारंखड और राजस्थान के 15 साल पुराने वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। हालांकि ये वाहन अवैध रूप से चलते हैं, नियमानुसार इनका पंजीकरण नहीं किया जा सकता। दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की सड़कों पर हर साल पांच लाख से अधिक वाहन पंजीकृत होते हैं। मार्च 2018 तक राजधानी में पंजीकृत वाहनों की संख्या 109.86 लाख हो चुकी थी।