scriptमिस हो गया है UAN नंबर तो इन 5 ईजी स्टेप्स से दूर करें प्रॉब्लम | Easy Process To Know Your UAN Number And Re-Activate It | Patrika News
विविध भारत

मिस हो गया है UAN नंबर तो इन 5 ईजी स्टेप्स से दूर करें प्रॉब्लम

Get Your UAN Number : UAN नंबर EPFO की ओर से नौकरीपेशा लोगों के लिए जारी किया जाता है
इस नंबर के जरिए आप पीएफ निकाल सकते हैं, जॉब चेंज पर पुराने अकाउंट को ट्रांसफर भी करा सकते हैं।

Jun 13, 2020 / 07:36 pm

Soma Roy

What is UAN, how to activate UAN

UAN एक फायदे अनेक, जानें कैसे करे घर बैठे एक्टिवेट

नई दिल्ली। नौकरीपेशा लोगों ने लिए UAN नंबर बेहद जरूरी होता है। क्योंकि इसी के जरिए आप अपना प्रोविडेंट फंड PF आसानी से निकलवा या ट्रांसफर कर सकते है। ये यूनिवर्सल नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO-Employees’ Provident Fund Organisation) की ओर से जारी किया जाता है। मगर कई बार जॉब चेंज करने के दौरान कुछ लोग अपने पुराने पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर भूल जाते हैं या मिस कर देते हैं। ऐसे में उन्हें नई कंपनी में दोबारा नए सिरे से PF अकाउंट खुलवाना पड़ता है। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं और चाहते हैं कि आपकी ये प्रॉब्लम सॉल्व हो जाए तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
क्या होता है UAN नंबर
(UAN) का पूरा नाम Universal Account Number- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है। इसके जरिए पीएफ खाता बंद करने या ट्रांसफर कराने से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा आप UAN के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस कहीं से भी चेक कर सकते हैं, साथ ही पासबुक और यूएएन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यूएएन स्टेटस पता करने का तरीका
अगर किसी को अपना UAN स्टेटस पता करना हो तो उसके लिए http://uanmembers.epfoservices.in/check_uan_status.php पर क्लिक करें। इसमें एक फॉर्म दिखेगा, जिसमें आपको उस राज्य और शहर का नाम भरना होगा जहां आपने नौकरी की है। इसके बाद कंपनी की ओर से दिए गए इस्टेबलिशमेंट कोड और पीएफ अकाउंट नंबर भरना होगा। इसके बाद चेक स्टेटस बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमें पता चल जाएगा कि आपका यूएएन नंबर जनरेट हुआ है या नहीं। अगर नंबर आ गया होगा तो आप अपने कंपनी के एचआर से इसे ले सकते हैं।
दोबारा एक्टिवेट करने की प्रक्रिया
1.कंपनी से यूएएन पता करके उसे एक्टिवेट कराने के लिए http://uanmembers.epfoservices.in/index.php?accesscheck=%2Fhome.php लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए पेज पर activate your UAN पर क्लिक करें।

2.अब नया पेज खुलते ही उसमें एक फॉर्म भरना होगा। जिसमे आपको अपना यूएएन नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य, शहर, इस्टेबलिशमेंट और पीएफ अकाउंट नंबर डालना होगा। इसके बाद वैरिफिकेशन कोड डालकर ‘GET PIN’ के विकल्प पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक पिन आएगा, जिसे फॉर्म में डालकर सबमिट करना होगा।
3.डिटेल्स को सबमिट करते ही एक पेज खुलेगा। जिसमें आपका सारा विवरण दिखाई देगा। इसके बाद आप अपने यूएएन अकाउंट में लॉगिन करने के लिए एक पासवर्ड डालें। साथ ही अपना ई-मेल आईडी भरें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके ई-मेल पर एक्टिवेशन लिंक आएगा। जिस पर क्लिक करते ही ईपीएफओ की वेबसाइट का एक पेज खुलेगा।
4.अब यहां आप अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर साइन इन करें। इससे आप अपने पीएफ अकाउंट के पेज पर आ जाएंगे। जिसमें तमाम विकल्प दिए होंगे। इनके जरिए आप अपना बैलेंस चेक करने, पासबुक देखने एवं खाता ट्रांसफर करने आदि समेत कई काम कर सकते हैं।

Hindi News / Miscellenous India / मिस हो गया है UAN नंबर तो इन 5 ईजी स्टेप्स से दूर करें प्रॉब्लम

ट्रेंडिंग वीडियो