कई लोगों की नींद खुल गई और लोग घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान या सड़कों पर गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।
बिहार विधासभा चुनाव के बीच राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन को लगा बड़ा झटका, जानें किस सहयोगी ने खींचा अपना हाथ देशभर में 15 अक्टूबर से खुल रहे हैं सिनेमा घर, जाने से पहले सरकार के ये नियम जरूर जान लें नेशनल सेन्टर फॉर सेस्मोलोजी (एनसीएस) के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे मणिपुर के उखरुल जिले में भूकंप के झटकों से एक बार फिर धरती थर्राई है। एनसीएस के मुताबिक इन झटकों से अब तक जानमाल के हानि की कोई खबर नहीं है।
आपको बता दें कि एक महीने में दूसरी बार मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 1 सितंबर को भी भूकंप के झटकों से धरती कांपी थी। इस दौरान भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी। ये भूकंप भी उखरुल से 55 किलो मीटर पूर्व की ओर ही था।
इससे पहले मंगलवार की सुबह देश के लेह-लद्दाख क्षेत्र भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी। यहां पर सुबह 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सुबह पांच बजकर 13 मिनट पर कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
यही नहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का एक और झटका रात 11 बजकर 43 मिनट पर महसूस किया गया था। आरईएससी के मुताबिक इन दोनों भूकंपों का केन्द्र जमीन में 10 किलोमीटर गहराई में था।