scriptDigvijay Singh ने Jyotiraditya को बताया बेटे जैसा, BJP में तवज्जो न मिलने का दुख | Digvijay Singh said Jyotiraditya Scindia will not get respect in BJP | Patrika News
विविध भारत

Digvijay Singh ने Jyotiraditya को बताया बेटे जैसा, BJP में तवज्जो न मिलने का दुख

Congress leader Digvijay Singh ने रविवार को को BJP और Jyotiraditya Scindia पर निशाना साधा
Digvijay Singh ने Jyotiraditya Scindia को चेताया कि BJP में उनको न तो सम्मान मिलेगा और न पद

Jun 07, 2020 / 05:05 pm

Mohit sharma

g.jpg

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश ( MP ) में ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) के भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) में शामिल होने के बाद राज्य में अभी तक आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर थमा नहीं है।

इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ( Congress Leader Digvijay singh ) ने रविवार को को भाजपा और ज्योतिरादित्य पर निशाना साधा।

भोपाल में एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) को चेताया कि भाजपा में उनको न तो सम्मान मिलेगा और न ही वैसी जिम्मेदारी, जैसी वो कांग्रेस में निभाते आए हैं।

दिग्जिवय ने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य उनके बेटे जैसे हैं, इसलिए उनके कांग्रेस छोड़कर जाने से उनको दुख पहुंचा।

लेकिन इससे भी ज्यादा दुख तब हुआ, जब उन्होंने एक पार्टी का दामन थाम लिया, जिसने उनको चुनाव में हराया।

Unlock 1.0: हरियाणा सरकार का फैसला- Gurugram और Faridabad में अभी बंद रहेंगे धार्मिक स्‍थल और शॉपिंग मॉल

दिग्विजय सिंह ने कहा कि शायद सिंधिया को मंत्रिमंडल में शामिल होने की जल्दबाजी थी। मीडिया से मुखातिब होते हुए दिग्गी राजा ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए ज्योतिरादित्या सिंधिया मुरैना से मंदसौर तक अपने कार्यकर्ताओं को मनचाहा पद दिलवाते थे।

लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं हो पाएगा, क्योंकि यहां पर आरएसएस की माननी होती है।

वहीं, राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार बने दिग्गी राजा ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि गुजरात में जिस तरह से कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त की जा रही है, ऐसे मध्य प्रदेश में नहीं चलने वाला।

India-China Dispute: सैन्य कमांडरों की बातचीत में भारत की दो टूक- अप्रैल वाला स्टेटस कायम करे Chinese Army

उन्होंने कहा कि हमारे यहां मध्य प्रदेश में विधायक स्वार्थी नहीं हैं, और जो थे वो पहले ही भाजपा में चले गए हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि एमपी में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इन चुनावों के लिए पार्टी ने बेहतरीन तैयारी की है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में हम जनता से लालची लोगों से लोकतंत्र बचाने की बात कहेंगे।

Hindi News / Miscellenous India / Digvijay Singh ने Jyotiraditya को बताया बेटे जैसा, BJP में तवज्जो न मिलने का दुख

ट्रेंडिंग वीडियो