scriptठंड की जद में उत्तर भारत, दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी ने बढ़ाई सर्दी | Delhi: raining in parts of the national capita | Patrika News
विविध भारत

ठंड की जद में उत्तर भारत, दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी ने बढ़ाई सर्दी

समूचा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड की जद में है। जबकि जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हो रही बेहिसाब बर्फबारी ने यहां जिंदगी की रफ्तार रोक दी है।

Jan 06, 2019 / 10:06 am

Mohit sharma

news

ठंड की जद में उत्तर भारत, दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी ने बढ़ाई सर्दी

नई दिल्ली। समूचा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड की जद में है। जबकि जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हो रही बेहिसाब बर्फबारी ने यहां जिंदगी की रफ्तार रोक दी है। लगातार गिर रहे पहाड़ों पर गिर रही बर्फ ने जहां मैदानी राज्यों ने मौसम का पारा गिरा दिया है, वहीं, दिल्ली-एनसीआर में रविवार की सुबह हल्की-फुल्की बूंदाबादी ने सर्दी में इजाफा कर दिया है।

 

https://twitter.com/hashtag/visuals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बर्फबारी से यातायात बिल्कुल ठप

दरअसल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इस समय जमकर बर्फबारी हो रही है। आलम यह है कि देश के ये तीनों राज्य बर्फ की चादर में तब्दील हो गए हैं। जबरदस्त बर्फबारी ने कश्मीर घाटी से यहां के लोगों की दिनचर्या पर बड़ा प्रभाव डाला है। यहां बर्फबारी से यातायात बिल्कुल ठप हो गया। सड़कों पर वाहनों की लंबी—लंबी कतारें नजर आ रही हैं, जिसने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। यही कारण कि बर्फबारी के चलते शनिवार से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ाने बाधित रही। हालांकि बाद में श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार दोपहर बाद उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हुआ। भारी बर्फबारी के कारण हवाईअड्ड़े पर परिचालन 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था, जिसे शनिवार दोपहर बाद फिर से शुरू किया गया।

हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि रनवे साफ हो जाने और दृश्यता में सुधार को देखते हुए दोपहर बाद श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया। एक अधिकारी के अनुसार हवाई यातायात के फिर से शुरू होने के साथ आज (शनिवार) दोपहर बाद इस हवाईअड्डे से पांच उड़ानें संचालित की गई। आने वाली तीन उड़ानें यहां उतरी जबकि शुक्रवार से रुकी दो उड़ानों को उड़ने की इजाजत दी गई।
भारी बर्फबारी के कारण शुक्रवार दोपहर बाद श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे आने वाली और जाने वाली सभी उड़ानें बाधित हुई थीं।

वहीं, शुक्रवार से श्रीनगर में उतरे जहाज मौसम खुलने की बाट जोह रहे हैं। घनी बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बिल्कुल चोक हो गया है। हालांकि मार्गों से बर्फ हटाने का काम जारी है। लेकिन बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही है।

Hindi News / Miscellenous India / ठंड की जद में उत्तर भारत, दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी ने बढ़ाई सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो