scriptदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 लाख के इनामी ‘दबंग’ समेत दो शार्प-शूटर दबोचे | Delhi Police's special cell arrested two sharp-shooter | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 लाख के इनामी ‘दबंग’ समेत दो शार्प-शूटर दबोचे

दोनों को दबोचने की लंबे समय से चल रही थी योजना
हत्या और लूटपाट के छह से ज्यादा मामलों थे फरार
पुलिस टीम ने दिल्ली में दोरों को दबोचा

Jan 27, 2020 / 03:27 pm

Navyavesh Navrahi

delhi_police_special_cell.jpg

Police encounter

अपनी गिरफ्तारी पर दो साल से दो लाख रुपए के इनाम का बोझ ढोते हुए इधर-उधर भाग रहे ‘दबंग’ यानी कुख्यात शार्प-शूटर अमित को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने धर दबोचा। अमित उर्फ दबंग के साथ उसका एक गुर्गा भी गिरफ्तार किया गया है। अमित दो साल से ‘मकोका’ के एक मामले में फरार था।
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन पर शाह ने कहा- ईवीएम का बटन इतने गुस्से में दबाना कि शाहीन बाग में

शॉर्प-शूटर मुनिया भी गिरफ्तार

सोमवार को यह जानकारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी (उपायुक्त) मनीषी चंद्रा ने दी। चंद्रा ने आगे बताया कि- ‘दबंग’ के साथ गिरफ्तार और हत्या के मामले में वांछित दूसरे बदमाश का नाम रवि उर्फ मुनिया है। रवि मुनिया कुख्यात सुनील राठी और नीरज बबानिया गैंग का शार्प शूटर-कांट्रेक्ट किलर है। पैसे के लिए किसी का भी मर्डर करने में माहिर मुनिया भी लंबे समय से अपनी गिरफ्तारी पर एक लाख की इनामी राशि का बोझ ढो रहा था।
पद्मश्री देने पर भड़की कांग्रेस पर अदनान सामी का पलटवार, पिता के कामों की सजा बेटे को क्यों

लंबे समय से चल रही थी दबोचने की योजना

डीसीपी मनीषी चंद्रा के मुताबिक- “इन खूनी बदमाशों को दबोचने की कोशिशें लंबे समय से चल रही थीं। चूंकि दोनों बेहद चालाक हैं, इसलिए पुलिस से बच निकलते थे। इन्हें दबोचने के लिए स्पेशल सेल इंस्पेक्टर विक्रम दहिया की विशेष टीम गठित की गई थी। इन बदमाशों के पीछे पड़ी टीम को पता चल चुका था कि- अमित उर्फ दबंग उर्फ सोनू टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सबसे विश्वासपात्र निशानेबाज है। ये दोनो हत्या, हत्या की कोशिश और लूटपाट के 6 से ज्यादा मामलों में फरार चल रहे थे।”
उत्तर-पूर्व को भारत से अलग करने का बयान देने वाले शरजील इमाम के खिलाफ एफआईआर

हरियाणा और दिल्ली में दर्ज हैं कई मामले

गिरफ्तारी के बाद 33 साल के खतरनाक शूटर मुनिया ने पुलिस को बताया कि वो, हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित गांव बरोना का रहने वाला है। मुनिया के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पता चला है कि दबंग ने ही सन् 2014 में कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। अंधाधुंध गोली चलाए जाने की उस घटना को अंजाम दिल्ली में रोहिणी कोर्ट के करीब दिया गया था। उस हमले में बदमाश गोली घायल होने के बाद भी दबंग के हाथों मरने से बच गया था।
दिल्ली चुनाव: घोषित उम्मीदवारों में 164 करोड़पति, पांच की संपत्ति 1 लाख से भी कम

दिल्ली के सभी संभावित स्थानों पर तैनात थीं टीमें

स्पेशल सेल डीसीपी (काउंटर इंटेलीजेंस) मनीषी चंद्रा ने बताया कि- “24 जनवरी को मुनिया और दबंग दिल्ली में अलग अलग स्थानों पर पहुंचे। उसी वक्त से सब-इंस्पेक्टर संदीप डवास, सुनील सरोहा, सचिन पिलानिया, सुमेर, निशांत दहिया (सभी सब-इंस्पेक्टर), सहायक पुलिस उप-निरीक्षक गौरव व बच्चू सिंह, हवलदार नवीन कुमार और सिपाही नवीन की अलग-अलग टीमें बनाई गईं।” उन्होंने कहा कि इन टीमों को दोनो बदमाशों को दबोचने के लिए दिल्ली के सभी संभावित स्थानों पर तैनात किया गया था। जैसे ही दोनो बदमाश पुलिस से घिरे। पुलिस टीमों ने उन्हें दबोच लिया।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 लाख के इनामी ‘दबंग’ समेत दो शार्प-शूटर दबोचे

ट्रेंडिंग वीडियो