दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिंघू सीमा और जीटी-करनाल रोड समेत कई सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिसकर्मियों को विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा गया है। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के प्रवेश को रोकने के लिए गाजीपुर और अशोक नगर की ओर से सुरक्षा बलों की दो कंपनियां तैनात की गई हैं।
दिल्ली पुलिस उपायुक्त ( पूर्व ) जसमीत सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है कि हमने दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सर्तकता के लिहाज से सीमा चौकियां बनाई हैं। हमारी टीमें अलर्ट मोट पर हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को इस बात की आशंका है कि आसपास के राज्यों के किसान कृषि विधेयकों के खिलाफ विरोध जताने के लिए दिल्ली आ सकते हैं।
तीनों विधेयक किसान विरोधी है। सरकार पूंजीपतियों के हाथों में किसान को गुलाम बनाना चाहती है। विपक्षी दलों ने सरकार को इस मामले में आंदोलन छेड़ने की भी चेतावनी दी है।