कोरोना के खिलाफ एकजुटता हुआ पूरा देश9 मिनट तक दीप जला कर दिया संदेशकोरोना योद्धाओं के लिए दिखाई एकजुटता
•Apr 06, 2020 / 07:25 am•
Mohit sharma
घरों में बंद हुईं बत्तियां, नेताओं ने कर्मवीरों के लिए जलाया दीप
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में रविवार रात 9 बजेे देशवासियों ने जबर्दस्त एकजुटता दिखाई। देशभर में लोगों ने अपने घरों की रोशनी बुझाकर दीया, मोमबत्ती, मोबाइल टार्च जलाकर यह संदेश दिया।
अगर इसे 9 मिनट की दिवाली कहें तो कोई बड़ी बात नहीं। वहीं, देश के नेताओं ने भी इस 9 मिनट को दिवाली को न केवल सेलिब्रेट किया, बल्कि दिया व मोमबत्ती जलाकर देशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलालकर चलने का संदेश भी दिया।
Hindi News / Miscellenous India / Picture: घरों में बंद हुईं बत्तियां, नेताओं ने कर्मवीरों के लिए जलाए दीप