scriptPicture: घरों में बंद हुईं बत्तियां, नेताओं ने कर्मवीरों के लिए जलाए दीप | Delhi: PM Narendra Modi lights a lamp after turning off all lights | Patrika News
विविध भारत

Picture: घरों में बंद हुईं बत्तियां, नेताओं ने कर्मवीरों के लिए जलाए दीप

कोरोना के खिलाफ एकजुटता हुआ पूरा देश9 मिनट तक दीप जला कर दिया संदेशकोरोना योद्धाओं के लिए दिखाई एकजुटता

Apr 06, 2020 / 07:25 am

Mohit sharma

घरों में बंद हुईं बत्तियां, नेताओं ने कर्मवीरों के लिए जलाया दीप

घरों में बंद हुईं बत्तियां, नेताओं ने कर्मवीरों के लिए जलाया दीप

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में रविवार रात 9 बजेे देशवासियों ने जबर्दस्त एकजुटता दिखाई। देशभर में लोगों ने अपने घरों की रोशनी बुझाकर दीया, मोमबत्ती, मोबाइल टार्च जलाकर यह संदेश दिया।

अगर इसे 9 मिनट की दिवाली कहें तो कोई बड़ी बात नहीं। वहीं, देश के नेताओं ने भी इस 9 मिनट को दिवाली को न केवल सेलिब्रेट किया, बल्कि दिया व मोमबत्ती जलाकर देशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलालकर चलने का संदेश भी दिया।

h_1.jpg
कोरोना के कर्मवीरों के लिए प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने जलाया दीप

3.png
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिया जलाकर राष्ट्र की एकजुटता का संदेश दिया

8.png
देश के उपराष्ट्रपति वैंकया नायडु ने भी कोरोना के कर्मवीरों का उत्साह बढ़ाया
4.png
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का परिचय दिया।

5.png
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी अपने आवास की बत्तियां बंद कर मोमबत्तियां जलाईं।
आपको बता दें कि जम्मू से कन्याकुमारी और अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक समूचे देश ने एकजुटता दिखाई और वंदे मातरम, भारत माता की जय करते हुए चांदनी रात में अंधेरे हिंदुस्तान को जगमग किया। पीएम मोदी जी के आह्वान पर आज रात 9 बजे देश ने दीप प्रज्ज्वलित कर कोरोना से लड़ने के लिए एकता की शक्ति का प्रदर्शन किया है।

Hindi News / Miscellenous India / Picture: घरों में बंद हुईं बत्तियां, नेताओं ने कर्मवीरों के लिए जलाए दीप

ट्रेंडिंग वीडियो