scriptदिल्ली हाईकोर्ट से राकेश अस्थाना को झटका, सीबीआई को 10 हफ्ते के भीतर जांच पूरी करने का आदेश | Delhi High Court refuses to grant interim protection to CBI Special Di | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली हाईकोर्ट से राकेश अस्थाना को झटका, सीबीआई को 10 हफ्ते के भीतर जांच पूरी करने का आदेश

बता दें कि सीबीआई ने बीते 15 अक्टूबर को राकेश अस्थाना के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। यह मामला मांस कारोबारी मोईन कुरैशी के खिलाफ कथित रूप से मामला कमजोर करने के लिए सना सतीश बाबू से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दर्ज किया गया था।

Jan 11, 2019 / 05:50 pm

Prashant Jha

Rakesh Asthana

दिल्ली हाईकोर्ट से राकेश अस्थाना को झटका, सीबीआई को 10 हफ्ते के भीतर जांच पूरी करने का आदेश

नई दिल्ली: सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है। दिल्ली हाईकोर्ट ने अस्थाना की याचिका खारिज कर दी है। उच्च न्यायालय ने अस्थाना के अलावा देवेंद्र कुमार की याचिकाएं भी खारिज कर दी है। हालांकि कोर्ट से अस्थाना को 2 हफ्ते तक गिरफ्तारी नहीं करने का आदेश जारी हुआ है। वहीं उच्च न्यायालय ने सीबीआई से 10 हफ्ते के भीतर राकेश अस्थाना से जुड़े केस की जांच पूरा करने को कहा है। गौरतलब है कि याचिका में अस्थाना और अन्य ने रिश्वतखोरी के आरोपों में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की ।

https://twitter.com/ANI/status/1083659181373173760?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1083659579005849600?ref_src=twsrc%5Etfw

अस्थाना पर रिश्वत का आरोप

न्यायाधीश नजमी वजीरी ने 20 दिसंबर 2018 को दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने कहा था कि अस्थाना के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज करते समय सभी अनिवार्य प्रक्रियाओं का पालन किया गया था। मीट कारोबारी कुरैशी के केस को हल्का करने के लिए अस्थाना पर पैसे लेने का आरोप है। शिकायतकर्ता सतीश बाबू सना ने आरोप लगाया था कि उसने एक मामले में राहत पाने के लिए रिश्वत दी थी। सना ने अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार, जबरन वसूली, मनमानापन और गंभीर कदाचार के आरोप लगाए थे। सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई थी।

क्या है मामला

बता दें कि सीबीआई ने बीते 15 अक्टूबर को राकेश अस्थाना के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। यह मामला मांस कारोबारी मोईन कुरैशी के खिलाफ कथित रूप से मामला कमजोर करने के लिए सना सतीश बाबू से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दर्ज किया गया था। इस राशि को दो बिचौलियों मनोज प्रसाद और सोमेश प्रसाद के जरिए पहुंचाया गया था। इसके बाद मनोज प्रसाद को 17 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) से सेवानिवृत्त प्रसाद के पिता दिनेश्वर प्रसाद ने कहा था कि प्रसाद को फर्जी तरीके से मामले में फंसाया गया है।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली हाईकोर्ट से राकेश अस्थाना को झटका, सीबीआई को 10 हफ्ते के भीतर जांच पूरी करने का आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो