scriptसियाचिन: शहादत को राजनाथ का सलाम, बोले- ‘राष्ट्र हमेशा उनकी सेवा और बलिदान का ऋणी रहेगा’ | Defense Minister Rajnath Singh arrives at Siachen in Jammu kashmir | Patrika News
विविध भारत

सियाचिन: शहादत को राजनाथ का सलाम, बोले- ‘राष्ट्र हमेशा उनकी सेवा और बलिदान का ऋणी रहेगा’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सियाचिन ग्लेशियर पहुंचे।
राजनाथ सिंह यहां अधिकारियों से मुलाकात कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
सियाचिन के बाद रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर भी जाएंगे।

Jun 03, 2019 / 04:41 pm

Mohit sharma

Rajnath Singh

सियाचिन पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीमा पर तैयारियों का लेंगे जायजा

नई दिल्ली। देश के नए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सियाचिन ग्लेशियर पहुंचे। राजनाथ सिंह ने सबसे पहले शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सियाचिन में सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद सैनिकों को वह श्रद्धांजलि देते हैं। सियाचिन ग्लेशियर का बचाव करते हुए 1100 से अधिक सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। राष्ट्र हमेशा उनकी सेवा और बलिदान का ऋणी रहेगा। जवानों से बातचीत करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि सियाचिन में हमारे सैनिक अत्यधिक विषम परिस्थितियों में अपनी डयूटी करती हैं। जवान ऐसे इलाकों में भी रहकर बड़े साहस और धैर्य के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। मैं उनकी दृढ़ता और वीरता को सलाम करता हूं।

सोशल मीडिया पर बदला ममता का चेहरा, फेसबुक और ट्विटर पर लिखा ‘जय हिंद, जय बांग्ला’

https://twitter.com/ANI/status/1135467922262962177?ref_src=twsrc%5Etfw

सियाचिन के बाद रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर भी जाएंगे। इस दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हैं। गौरतलब है कि कि बतौर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ये पहला सियाचिन दौरा है। राजनाथ सिंह को लद्दाख क्षेत्र में और सियाचिन ग्लेशियर इलाके में सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी जाएगी।

रक्षा मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा था कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान वह एक अग्रिम चौकी पर जवानों से बातचीत करेंगे और सियाचिन युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह सियाचिन आधार शिविर में भी जवानों से बातचीत करेंगे। आपको बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर हिमालय के पूर्वी काराकोरम पर्वत श्रंखला में स्थित है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा समाप्त होती है। सेना ने इस इलाके में एक ब्रिगेड तैनात कर रखे हैं, जहां कुछ चौकियां 6,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं।

सियाचिन ग्लेशियर पर 13 अप्रैल, 1984 से ही सेना का नियंत्रण है, जब पाकिस्तानी सेना को हरा कर चोटी पर कब्जे के लिए ‘ऑपरेशन मेघदूत’ (एक सैन्य कार्रवाई का कूट नाम) लांच किया गया था। रक्षामंत्री सियाचिन ग्लेशियर के आसपास के इलाकों का भी दौरा कर सकते हैं। सिंह ने शनिवार को कार्यभार संभालने के बाद रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से कहा था कि वे सभी डिविजनों पर विस्तृत प्रस्तुतियां तैयार करें और अपेक्षित परिणाम हासिल करने के लिए समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित करें।

मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया

राजनाथ सिंह के सियाचिन पहुंचने से पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया। यहां मोलू-चित्रग्राम में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलीबारी में 2 आतंकियों ढेर हो गए। सूत्रों के अनुसार सेना की 44 आरआर पेट्रोलिंग पार्टी गश्त करती हुई शोपियां की ओर जा रही थी। जैसे ही पेट्रोलिंग पार्टी मूलू चित्रगाम पहुंची वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया।

Hindi News / Miscellenous India / सियाचिन: शहादत को राजनाथ का सलाम, बोले- ‘राष्ट्र हमेशा उनकी सेवा और बलिदान का ऋणी रहेगा’

ट्रेंडिंग वीडियो