दिल्ली: डॉक्टर सुसाइड केस के आरोपी AAP विधायक प्रकाश जारवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया
केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों में संक्रमण के 520 मामले सामने आए हैं। अब सभी यूनिट ने कोविड मामलों की निगरानी करने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सेल का गठन किया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कोरोना के 195 मामलों के सामने आने से एक अफसर परेशान दिख रहे हैं। अब तक 191 मामले सक्रिय हैं और लगभग 130 मामले दिल्ली से जुड़े हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक़ दिल्ïली के कई इलाकों में लॉ एंड ऑर्डर में बल के जवान सहयोग कर रहे हैं जिसकी वजह से उन पर संक्रमण का ख़तरा बढ़ गया है। बीएसएफ के उच्च पदस्थ अफ़सरों के मुताबिक़ बीएसएफ कोविड सेल उन सभी जवानों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है जो क्वॉरंटाइन हैं। ग़ौरतलब है कि बीएसएफ के दो जवानों की गुरुवार को मौत हो गई।
दिल्ली हिंसा: शाहरुख पठान की जमानत याचिका खारिज, सिपाही पर तानी थी पिस्टल
सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के लगभग 160 जवान संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और मयूर विहार में लगभग 950 जवान क्वारंटाइन में थे। कंट्रोल रूम ड्यूटी पर गृह मंत्रालय के साथ नियुक्त दो सीआरपीएफ जवान भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। भारत तिब्बत सीमा पुलिस, बीएसएफ कोरोना संक्रमण के मार से बच नहीं पाया है आईटीबीपी के 84 कर्मचारी और अफ़सर भी संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस का सहयोग कर रहे आठ जवान घायल हुए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देश की सभी महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों और मेट्रो की सुरक्षा की जि़म्मेदारी संभाल रही रही सीआईएसएफ भी बीमारी की चपेट में है।
लॉकडाउन में मजबूर बेटे का सहारा बना प्रवासी मजदूर, बीमार मां तक पहुंचाई दवाई
इसी तरह एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल
ये भी लगभग दो दर्जन जवान संक्रमित हो चुके हैं ऐसे में गृह मंत्रालय अर्धसैनिक बलों के जवानों की हॉटस्पॉट इलाकों में है तैनाती की राज्यों की माँग पर क्या प्रतिक्रिया देगा ये सोमवार को होने वाली बैठक में तय हो जाएगा।