scriptकेंद्र सरकार का बड़ा फैसला: एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन | COVID-19: Everyone above the age of 18 to be eligible to get vaccine from May 1 | Patrika News
विविध भारत

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान के तहत 18 साल से ऊपर की उम्र वाला कोई भी व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन लगवा सकता है।

Apr 19, 2021 / 08:09 pm

Mohit sharma

untitled_3.png

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना की दूसरी जानलेवा लहर ( Coronavirus Crisis ) के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन ( Corona Vaccination ) की उम्र 45 साल से घटाकर 18 साल कर दी है। केंद्र सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि एक मई से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान ( Corona Vaccination Campaign ) के तहत 18 साल से ऊपर की उम्र वाला कोई भी व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन लगवा सकता है। सरकार की ओर से बताया गया कि यह कदम वर्तमान में जारी घातक कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर उठाया गया है।

Coronavirus: हाईकोर्ट का निर्देश, दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत पर तुरंत ध्यान दे केंद्र

https://twitter.com/ANI/status/1384140696982941696?ref_src=twsrc%5Etfw

ऑक्सीजन सप्लायर कंपनीज को निर्बाध आपूर्ति करने करने के निर्देश

आपको बता दें कि देश में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने हर संभव प्रयास में जुटी है। जिसके परिणामस्वरूप केंद्र ने केवल कोरोना संक्रमण में इस्तेमाल होने वाले रेमेडिसिविर इंजेक्शन की कीमत घटा दी है, बल्कि ऑक्सीजन सप्लायर कंपनीज को भी निर्बाध आपूर्ति करने करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ कोरोना केसों और उससे मुकाबला करने को लेकर किए जा रहे इंतजामों पर केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। यहां तक खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर गंभीरता से निगाह बनाए हुए हैं। सोमवार को पीएम मोदी ने इस संबंध में देश के डॉक्टर्स और फार्मा कंपनियों से भी बातचीत की। कोरोना वैक्सीनेशन नियमों में दी गई यह ढील भी इस कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है।

COVID-19: देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों से बात कर रणनीति बनाएंगे PM मोदी

उम्र सीमा 45 से कम करने की उठ रही थी मांग

गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना वेक्सीनेशन के दो अभियानों में 60 साल और अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। बावजूद इसके कोरोना केसों में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही थी। जिसके चलते विपक्ष और कई राज्यों से कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों के लिए निर्धारित उम्र सीमा 45 से कम करने की मांग उठ रही थी।

निर्धारित रेट पर वैक्सीन की आपूर्ति

इस बैठक में कई अन्य निर्णय हुए। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर स्थानीय स्तर पर निर्णय के लिए अथॉरिटी को स्वतंत्र किया है। इस बैठक में वैक्सीन निर्माताओं को प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए हर तरह की सुविधा बढ़ाने की बात कही गई। वैक्सीन निर्माता सरकार को वैक्सीन देने के साथ खुले बाजार में भी सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर वैक्सीन की आपूर्ति कर सकेंगे। राज्य सरकारें निमार्ताओं से जरूरत के अनुरूप अतिरिक्त वैक्सीन खरीद सकेंगी।

Hindi News / Miscellenous India / केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

ट्रेंडिंग वीडियो