दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, जानें कितने लोगों को लगेगा टीका
क्या लोगों कोरोना वायरस की वैक्सीन जल्द उपलब्ध हो सकेगी?
जवाब- कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विदेशी वैक्सीन के साथ ही स्वदेशी वैक्सीन को विकसित करने पर काम तेजी से चल रहा है। सरकार की ओर से जल्दी टीकाकरण की शुरुआत कर दी जाएगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए की www.mohfw.gov.in वेबसाइट से मदद ली जा सकती है।
वैक्सीनेशन की प्रक्रिया क्या होगी?
जवाब- कोरोना वैक्सीन की मात्रा के अनुसार वैक्सीनेशन के लिए उन लोगों या समूहों का प्राथमिकता पर चुनाव किया गया है, जिनको इसका खतरा सबसे अधिक है। इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स, मेडिकल स्टॉफ, पुलिसकर्मियों व उम्रदराज लोगों को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा।
Coronavirus: नए साल के जश्न पर लगी रोक, इन राज्यों ने सेलिब्रेशन पर लगाया बैन
क्या वैक्सीन की सभी को जरूरत है?
जवाब- कोरोना की वैक्सीन लगवाना किसी के लिए बाध्यकारी नहीं होगा। यह स्वेच्छा पर निर्भर करेगा। हालांकि कोरोना से बचने के लिए सभी को वैक्सीन लेनी चाहिए।
क्या कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी वैक्सीन लगवा सकता है?
जवाब- कोरोना निगेटिव आने के बाद ही कोई व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकता है। संक्रमित व्यक्ति को टीका देते समय अन्य लोगों भी संक्रमित हो सकते हैं।
बच्चों को नहीं दी लगाई जाएगी Corona vaccine, जानिए किस उम्र के लोग ज्यादा असुरक्षित
क्या कोरोना संक्रमण के बाद भी टीका लेना जरूरी है?
जवाब- जो लोग कोरोना का संक्रमण झेल कर ठीक हो चुके हैं, उनको भी टीका लेने की सलाह दी गई है। यह टीका उन लोगों में स्ट्रॉंग इम्यूनिटी सिस्टम विकसित कर सकेगा।