Delhi में Coronavirus की तीसरी लहर! फिलहाल नहीं खोले जाएंगे स्कूल
दिल्ली के कोविड हेल्थकेयर सेंटर में बेड्स खाली
हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल किया कि कोरोना संकट के बीच भी दिल्ली के कोविड हेल्थकेयर सेंटर में बेड्स खाली पड़े होने का क्या कारण है? इसके साथ ही सरकार ने हेल्थकेयर सेंटर के प्रचार के लिए विज्ञापन का क्या माध्यम अपनाया? इसके जवाब में दिल्ली सरकार ने कहा कि सभी इस संबंध में पूर्व जानकारी दिल्ली फाइट कोरोना वेबसाइट पर उपलब्ध है। यही नहीं हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से दूसरे शहरों की तरह नाइट या वीकली कर्फ्यू लगाने के बारे में भी पूछा। इस पर सरकार की ओर से अदालत को बताया कि अभी कर्फ्यू को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन आगे कोरोना के हालात बिगड़ने पर कोई फैसला लिया जा सकता है।
दिल्ली में कोरोना बना काल, 23 दिन के भीतर 2000 से ज्यादा मौत
कोरोना के नियमों का उल्लंघन
इस दौरान हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से यह भी पूछा कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से वसूली जाने वाले जुर्माने की रकम का क्या किया जा रहा है? उस पैसे का इस्तेमाल अच्छे कामों मेंं किया जाना चाहिए।