कोरोना: इटली से निकाले गए 2 भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
दरअसल, जर्नल एनल ऑफ इंटरनल मेडिसिन की एक रिपोर्ट में यह बताया गया कि शुरुआती पांच दिनों में ही कोरोना वायरस के तीन खास तरह के लक्षण नजर आते हैं—
1. अमरीकी रिसर्चर्स की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शुरुआती 5 दिनों में इंसान को सूखी खांसी आने लगती है।
कोराना वायरस के चलते ताजमहल हुआ बंद, जानें पहले भी दो बार क्यों बंद हो चुकी है यह ऐतिहासिक धरोहर
2. कोरोना के मरीज को अचानक तेज बुखार आने लगता है। उसकी बॉडी का तापमान काफी बढ़ जाता हैै।
3. कोरोना वायरस के रोगी को शुरुआत में सांस लेने में परेशानी का सामना होता है। सांस लेने में तकलीफ फेफड़ों में बलगम जमने की वजह से होती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसदों से अपील— कोरोना के बारे में फैलाएं जागरूकता
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से बताए गए लक्षणों में भी सर्दी, जुकाम, खांसी के अलावा शरीर में दर्द शामिल है। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 138 हो चली है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, देश में कोरोना की दहतशत के बीच स्कूल, कॉलेजों, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल समेत ऐतिहासिक धरोहरों को भी बंद कर दिया गया है।