इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि ये कोरोना वायरस की नई लहर भी हो सकती है। ऐसा हुआ तो टीकाकरण के बीच ये एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।
पश्चिम बंगाल के चुनाव में मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री! आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने की मुलाकात महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामलों में रिकॉर्ड गिरावट के 42 दिन बाद महाराष्ट्र एक बार फिर देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बन गया है।
3365 नए कोविड-19 मरीजों के साथ राज्य ने केरल को भी पीछे छोड़ दिया है। केरल में सोमवार को 2884 मरीज मिले थे। खास बात यह है कि राज्य में बीते साल 30 नवंबर के बाद पहली बार इतने मामले मिले हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को राज्य में 23 मौतें भी हुई हैं। इस लिहाज से महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख 67 हजार 643 पर पहुंच गया है। वहीं अब तक 51 हजार 552 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 6 दिन से प्रदेश में रोज 3 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं।
पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने केरल से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। पूरे देश के मुकाबले केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के हाल बेकाबू नजर आ रहे थे।