कोरोना का नया स्ट्रेन नॉर्दर्न आयरलैंड को छोड़ पूरे ब्रिटेन में फैला चुका है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा फैलाव लंदन, दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड और पूर्वी इंग्लैंड में देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि करीब 12 देशों ने ब्रिटेन के साथ अपने यातायात संपर्क तोड़ दिए हैं। तो भारत में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने आपात बैठक कर स्थितियों से निपटने पर चर्चा की है।
1. कोरोना के नए स्ट्रेन VUI-202012/01 को लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना की इस नई किस्म में कम से कम 17 बदलाव देखने को मिले हैं। इनमें सबसे बड़ा बदलाव स्पाइक प्रोटीन में देखने को मिला है।
आपको बता दें कि स्पाइक प्रोटीन के जरिए ही वायरस हमारे शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश करता है।
3. कोरोना वायरस के इस नए प्रकार को वीयूआई-202012/01 पहचान दी गई है। खास बात यह है कि ये प्रकार तेजी से महामारी फैला रहा है।
कोरोना वायरस का नया और खतरनाक स्ट्रेन के VUI-202012/01 ब्रिटेन के साथ-साथ पांच अन्य देशों में भी मिला है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, इटली, नीदरलैंड, जिब्राल्टर और डेनमार्क प्रमुख हैं। इसके अलावा नए वायरस स्ट्रेन के बेल्जियम में होने की भी अपुष्ट खबरें आई हैं। वहीं फ्रांस और साउथ अफ्रीका का मानना है कि उनके यहां नया स्ट्रेन हो सकता है।