scriptCoronavirus: देश में मंडरा रहा नया स्ट्रेन, संभलकर रहने का वक्त | Coronavirus: new strain hovering in the country, time to stay alert | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: देश में मंडरा रहा नया स्ट्रेन, संभलकर रहने का वक्त

Highlights.
— ब्रिटेन से लौटने वालों में राजस्थान 4, छत्तीसगढ़ 4, मध्यप्रदेश 2 और केरल में 8 मिले मरीज— मार्च से मई के बीच में कई कोविड स्ट्रेन देश में फैले, लेकिन खुद ही खत्म हो गए
 

Dec 27, 2020 / 09:10 am

Ashutosh Pathak

vaccine.jpg
नई दिल्ली.

ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे कोविड स्ट्रेन का खौफ देश में भी बढ़ता जा रहा है। सरकारी स्तर पर लगातार ब्रिटेन से आए लोगों की जांच कर रही है। शनिवार को ओडिशा आया एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं, ब्रिटेन से लौटने वालों में केरल में आठ और कर्नाटक में 14, राजस्थान में 4, मध्यप्रदेश में दो और छत्तीसगढ़ में चार कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है।
पॉजिटिव मरीजों की जांच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भी भेजी जा रही है। जहां पर आनुवांशिक अनुक्रमण (जेनेटिक सिक्वेंसिंग) की जांच होगी और पता चलेगा कि वे कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन से पीडि़त तो नहीं हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह आंकड़े जारी कर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 बताई। जबकि बीते 24 घंटे में 22,273 नए मरीज सामने आने की पुष्टि की है। इस दौरान 251 मौतें भी हुई हैं। पिछले छह महीनों में यह पहली बार है जब एक दिन में तीन सौ से कम मौतें हुई हैं।
बेवजह चिंता नहीं, नए स्ट्रेन पर भी वैक्सीन कारगर: एम्स
दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोविड-19 के नए स्ट्रेन्स को लेकर बेवजह चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कई बार म्यूटेट हो चुका है, हर महीने औसतन दो बार। म्यूटेशंस की वजह से लक्षणों और इलाज की रणनीति में कोई बदलाव नहीं आया है। वर्तमान डेटा के अनुसार, ट्रायल फेज की वैक्सीन जिन्हें इमरजेंसी ऑथराइजेशन मिलना है नए स्ट्रेन पर भी असरदार होनी चाहिए।
देश में आए सुपर स्प्रेडर स्ट्रेन
जीनोमिक्स और इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के निदेशक अनुराग अग्रवाल का दावा है कि मार्च से मई के बीच में देश के भीतर भी कई सुपर स्प्रेडर स्ट्रेन आए और खुद ही खत्म भी हो गए। उन्होंने कहा कि वायरस खुद से म्युटेट हो रहा है और ऐसा होना वायरस का तरीका है।
साउथ अफ्रीका में दो नए वैरिएंट
साउथ अफ्रीका में कोविड-19 के दो नए वैरिएंट पाए गए हैं। साउथ अफ्रीका ने कहा है कि उसके यहां पाया गया वैरिएंट ब्रिटेन में पाए गए वैरिएंट से अलग है।
यह कह रहीं वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां
वैक्सीन बना रही फाइजर, मॉडर्ना समेत अधिकांश कंपनियों का दावा है कि उनकी वैक्सीन कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी कारगर होगी। बदलते वायरस का उनकी वैक्सीन की इफेक्टिवनेस पर असर नहीं होने वाला। अमरीका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के मुताबिक अगर वायरस को नेचुरल इंफेक्शन या वैक्सीन के असर से बचना है तो उसके स्पाइक प्रोटीन को कई और म्युटेशन से गुजरना होगा।
राजस्थान
ब्रिटेन से बीते 15 दिन में करीब 800 लोग राजस्थान आये हैं। इनकी सैंपलिंग का काम शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। अभी तक लिए गए सैम्पल्स में से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पॉजिटिव के नमूनों में स्ट्रेन की जांच के लिए नमूने पुणे भेजे जाएंगे।
छत्तीसगढ़
अभी तक 102 लोगों के ब्रिटेन से राज्य में आने की पुष्टि हुई है। जिनमें से 4 कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी की स्ट्रेन जांच पुणे भेज दी गई है।

मध्यप्रदेश
अभी तक 405 लोगों के प्रदेश में आने की पुष्टि हुई है। जिनकी जांच की जा रही है। इनमें अभी तक दो कोविड पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही इसकी स्ट्रेन जांच पुणे भेज दी गई है।
‘नए स्ट्रेन से बचने मास्क पहनें, दूरी बनाएं’
– आइआइटी मद्रास के जैव प्रोद्योगिकी प्रोफेसर का दावा, वायरस में बदलाव आना सामान्य लेकिन कारगर होगी वैक्सीन

चेन्नई. ब्रिटेन में जो कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, उससे बचने के लिए भी मास्क और दो गज की दूरी सबसे जरूरी है। वैज्ञानिकों ने इसके अधिक तेजी से फैलने की आशंका जरूर व्यक्त की है, लेकिन इससे बचने के लिए एहतियात को को भी जरूरी बताया है। आइआइटी मद्रास के जैव प्रोद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर डा. रमाशंकर वर्मा का कहना है कि वायरस का चरित्र ही होता है बदलना। उसमें म्यूटेशन होते रहता है। भारत में भी कोरोना वायरस में म्यूटेशन देखा जा रहा है।
corona_1.jpg
Fact and Figure

— 405 यात्री मध्यप्रदेश में ब्रिटेन से आए, 2 कोविड पॉजिटिव
— 821 यात्री राजस्थान में ब्रिटेन से आए, 4 कोविड पॉजिटिव
— 102 यात्री छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से आए, 4 कोविड पॉजिटिव
— 22,273 नए कोविड मरीज पिछले 24 घंटे में
— 251 मौतें कोविड के कारण, छह महीने में पहली बार तीन सौ से कम
अलग से लक्षण नहीं
डा. वर्मा का कहना है कि नए स्ट्रेन में अलग-अलग लक्षण नहीं है। प्राथमिक लक्षण वहीं रहते हैं जिसमें लगातार खांसी, सीने में दर्द, बुखार, स्वाद और गंध का न आना, दर्द और ठंड लगना शामिल है। शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि नया वैरिएंट पिछले तंत्र की तुलना में तेजी से और अधिक गंभीर रूप से प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला कर सकता है। हालांकि मौजूदा वैक्सीन नए स्ट्रेन पर प्रभावी होगी। नई वैक्सीन लोगों के प्रतिरक्षा प्रणाली बढ़ाने में मदद करेगी।
कोविड स्ट्रेन जांचने देश में सिर्फ एक लैब
जिस समय देश में कोविड स्ट्रेन से बचाव की बहस हो रही है, उस वक्त में एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हुआ है कि इस स्ट्रेन को जांचने का जिम्मे देश की सिर्फ एकमात्र लैब के भरोसे है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे में आनुवांशिक अनुक्रमण (जेनेटिक सिक्वेंसिंग) के जरिए कोविड स्ट्रेन की जांच की जा रही है। हालांकि देश के कई विशेषज्ञ पहले ही कह चुके हैं कि देश के भीतर भी कोविड वायरस में म्यूटेशन देखा जा चुका है, इसलिए घबराने की बात नहीं है।
25 नवंबर 2020 से लेकर 23 दिसंबर के बीच में देश के भीतर ब्रिटेन से करीब छह हजार लोग आए हैं। देश में अभी इनकी ट्रेसिंग का काम चल रहा है। पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों की जांच लैब को भेजी जा रही है।

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: देश में मंडरा रहा नया स्ट्रेन, संभलकर रहने का वक्त

ट्रेंडिंग वीडियो