scriptCoronavirus: तेलंगाना में लॉकडाउन लगने के संकेत, कल कैबिनेट मीटिंग में होगा बड़ा फैसला | Coronavirus: Cabinet meeting on Tuesday to take decision on lockdown in Telangana | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: तेलंगाना में लॉकडाउन लगने के संकेत, कल कैबिनेट मीटिंग में होगा बड़ा फैसला

तेलंगाना में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के बीच राज्य सरकार अब लॉकडाउन लगाने जैसे विकल्पों पर विचार करने लगी है।

May 10, 2021 / 10:30 pm

Mohit sharma

Coronavirus: तेलंगाना में लॉकडाउन लगने के संकेत, कल कैबिनेट मीटिंग में होगा बड़ा फैसला

Coronavirus: तेलंगाना में लॉकडाउन लगने के संकेत, कल कैबिनेट मीटिंग में होगा बड़ा फैसला

नई दिल्ली। तेलंगाना में लगातार बढ़ती कोरोना ( Coronavirus in Telangana ) मरीजों की संख्या के बीच राज्य सरकार अब लॉकडाउन लगाने जैसे विकल्पों पर विचार करने लगी है। कल यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ( Chief Minister K Chandrasekhar Rao ) की अध्यक्षता में प्रगति भवन में दोपहर दो बजे होने वाली कैबिनेट मीटिंग में राज्य में लॉकडाउन ( lockdown in Telangana ) लगाने की फैसले पर विचार किया जा सकता है।

वैज्ञानिकों ने बतायाा- कोरोना वायरस का सफाया कर सकती है ये दवा, गोवा सरकार ने दी मंजूरी

कोरोना मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं

आपको बता दें कि महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों ने अपने यहां कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लगाए हुए हैं, बावजूद इसके कोरोना मरीजों की संख्या में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। राज्य में लॉकडाउन की मांग करने वाले समाज के कुछ वर्गों के साथ लॉकडाउन के प्रभाव पर मतभेद है। इन परिस्थितियों में, मंत्रिमंडल चर्चा करेगा और राज्य में चल रही धान खरीद प्रक्रिया पर लॉकडाउन के प्रभाव के साथ-साथ लॉकडाउन लगाने के पेशेवरों और विपक्षों के फैसले पर निर्णय करेगा।

COVID-19: हरियाणा सरकार ने 10 से 17 मई तक जारी किया महामारी अलर्ट, लॉकडाउन से ऐसे होगा अलग

आपको बता दें कि तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान राज्य भर से 4,976 नए मामले दर्ज हुए। राज्य ने शनिवार को 24 घंटे में 5,186 मामले दर्ज किए थे। लेटेस्ट अपडेट के बाद, राज्य में पीडि़तों की कुल संख्या 4,97,361 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 35 लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया, जिससे इस महामारी मरने वालों की संख्या 2,739 हो गई। एक सकारात्मक संकेत में, राज्य में नए मामलों की तुलना में अधिक लोग इस महामारी से उबर रहे हैं। 24 घंटे में 7,646 लोग हुए हैं। इसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 4,28,865 हो गई है।

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: तेलंगाना में लॉकडाउन लगने के संकेत, कल कैबिनेट मीटिंग में होगा बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो