केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 1,91,64,969 मामले आ चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस से 2,11,853 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 32,68,710 तक पहुंची है। अब तक 15,49,89,635 लोगों को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है।
सीरम के सीईओ अदार पूनावाला को मिली धमकी, बोले- सब कुछ मेरे कंधों पर डाल दिया गया
दिल्ली में कोरोना का कहर
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। यहां पर बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 412 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राजधानी में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 16,559 तक पहुंच चुकी है। दिल्ली में संक्रमण दर 31.61 फीसदी तक है। इसी तरह सक्रिय मामलों की संख्या 96,747 तक हो गई है।
बीते 15 दिनों में दिल्ली में स्थिति भयावह है। 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक दिल्ली में कोरोना वायरस से 625 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मौत के आंकड़े छह गुना तक पहुंच चुके हैं। दिल्ली में 4,486 लोगों की बीते 15 दिनों में कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। सबको मिलाकर अप्रैल माह में 5,111 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया।
कोरोना से जंग के लिए दुनियाभर से मिल रही मदद, अमरीका की तीसरी खेप भारत पहुंची
यूपी में कोरोना के तीस हजार से अधिक मामले
उत्तर प्रदेश में भी हालात बदतर हो रहे हैं। यहां पर कोरोना वायरस के मामले थमते नजर नहीं आ रहे। बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 30,317 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 303 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा लखनऊ में 24 मौतें सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 301833 तक पहुंच चुकी है।
कोरोना वायरस के 40990 नए मामले
कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 40990 नए मामले सामने आए हैं। 19353 नए मामले बैंगलोर में सामने आए हैं। वहीं 271 लोगों की कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटे में जान गई है। कोरोना से पश्चिम बंगाल के हालात खराब हैं। यहां एक 1 दिन में कोरोना वायरस से हुईं मौतों ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां पर बीते 24 घंटों में 103 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना वायरस के 17512 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जम्मू कश्मीर में भी कोरोना वायरस के 3832 नए मामले मिले हैं। श्रीनगर में 24 घंटे के अंदर 1084,बारामुला में 309, पुलवामा में 70 और अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं। केरल में कोरोना के 35,636 नए मामले मिले हैं।