नई दिल्ली। अभी कोरोना वैक्सीन(Coronavirus Vaccine) को वयस्कों तक ही सीमित रखा गया है। मगर अब आने वाले समय ये बच्चों को भी दी जाएगी। सीरम इंस्टीट्यूट के अधिकारियों के अनुसार जल्द ही कोरोना वैक्सीन बच्चों को दी जाएगी।
सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड वैक्सीन बना रहा है। नांबियार ने ये घोषणा केरल के कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर कही। उन्होंने कहा यह वैक्सीन जो बच्चों को दी जाएगी, वह ही आगे चलकर बच्चों के संक्रमित पाए जाने पर दवा के तौर पर दिए जाने के हिसाब से विकसित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट चार और कोविड वैक्सीन का निर्माण करेगा। यह सभी इसी साल के आखिर तक इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएंगी।