विविध भारत

दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में रिकॉर्ड 4853 नए मामले

Delhi में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार
पिछले 24 घंटे में 4853 नए मामले, 44 लोगों की मौत

Oct 28, 2020 / 08:00 am

Kaushlendra Pathak

दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के मामले।

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus in Delhi ) की चपेट में है। आलम ये है कि कोशिशों के बावजूद यह महामारी फैलता जा रहा है। हालांकि, नियमित नए केसों की संख्या में कमी आई है। लेकिन, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के रिकॉर्ड 4853 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार केस बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा 4853 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 44 व्यक्तियों की मौत हो गई। इससे पहले 16 सितंबर को दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4473 नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 57,210 कोरोना टेस्ट हुए। दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है।
कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी

दिल्ली सरकार ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4853 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 2722 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 44 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई। दिल्ली में अब तक 6356 व्यक्ति कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल 3,64,341 व्यक्तियों को कोरोना हुआ और इनमें से 3,30,112 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल 27,873 एक्टिव कोरोना रोगी है। वहीं दिल्ली में लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। फिलहाल, पूरी दिल्ली में 3032 कोरोना कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में रिकॉर्ड 4853 नए मामले

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.