दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ( Delhi Health Department ) की ओर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को 3,137 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 53,116 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 66 मरीज की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2,035 तक पहुंचा गया है।
कोरोना केस करीब 4 लाख होने में लगे 143 दिन, अमरीका-ब्राजील के बाद सबसे तेज रफ्तार स्वस्थ होने की दर में सुधार इस मामले में दिल्ली के लिए राहत ( Matter od relief for Delhi ) बाता यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी सुधार हुआ है। 18 जून को यह दर 42.69 फीसदी रही। इससे पहले 13 दिन तक 40 फीसदी से नीचे ही रही थी। मामलों में वृद्धि होने के बीच दो सप्ताह में पहली बार कोविड-19 ( Covid-19 ) के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 40 फीसदी के पार गई है।
देशभर में 13,586 नए मामले सामने आए आपको बता दें कि देश में भी कोरोना वायरस का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। 19 जून देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 13,586 नए मामले सामने आए हैं। 336 लोगों की मौत हुई है।
Weather Forecast : उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, दिल्ली में आज राहत के आसार स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) के मुताबिक देश में अब तक के कुल मरीजों की संख्या 3,80,532 हो चुकी है। देश में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 12,573 हो गई है।