इन नेताओं को भी पुलिस ने लिया हिरासत में
संदीप दीक्षित के साथ-साथ उनकी पत्नी मोना दीक्षित को भी हिरासत में ले लिया गया है। इनके साथ-साथ कई कांग्रेसी नेताओं को भी हिरासत में ले लिया गया है। खबर है की वामपंथी नेता सीताराम येचुरी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। योगेंद्र यादव और उमर खालिद को भी हिरासत में ले लिया है। वहीं बिहार में पप्पू यादव को भी पुलिस बेड़ियों से बांध दिया है। इस बीच दिल्ली के मंडी हाउस में धारा 144 में लगा दी गई हैं।
17 मेट्रो स्टेशन थे बंद
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में आज विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग सड़कों पर पोस्टर-बैनर लेकर उतरे हैं। लोगों की मांग है कि सरकार इस कानून को वापस ले। आपको बता दें कि दिल्ली के लाल किला, मंडी हाउस, आईटीओ और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन हो रहे हैं, जिस वजह से दिल्ली में 17 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।