दरअसल, बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ( Delhi Police ) का कहना है कि उनको अभी तक कि बॉर्डर सील करने संबंधी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं।
असम में बारिश ने मचाई भारी तबाही, तीन जिलों में भूस्खलन से 20 लोगों की मौत
वहीं, दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर समेत कई सीमांत क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही अभी जारी है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली बॉर्डर को एक हफ्ते के लिए सील करने का ऐलान किया था।
सीएम केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए अगले 7 दिनों तक दिल्ली के सभी बॉर्डर सील किए जाएंगे।
पंजाब: हाई कोर्ट ने 20 हजारा की शाही संपत्ति का किया बंटवारा, बेटियों को मिलेगा 75 प्रतिशत हिस्सा
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी की छुट्टी, भाजपा ने आदेश गुप्ता को सौंपी कमान
आपको बता दें कि सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब तक उनकी सरकार दिल्ली में लोगों के समर्थन और उनके विश्वास के कारण इतना काम करने में सक्षम रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के मार्गदर्शन ने उन्हें शहर में कई महत्वपूर्ण फैसले लागू करने में मदद की है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार एक सप्ताह के लिए सीमाओं को सील कर रही है। उन्होंने इस दौरान कहा कि केवल पास वालों को ही एंट्री मिलेगी। हालांकि उन्होंने व्यवसायिक वाहनों को छूट देने की बात कही थी।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली में कोरोना के अभी तक 20834 मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना संक्रमण से 523 लोगों की मौत हो चुकी है।