UAE में भारतीय ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पुलिस को लौटाया 10 लाख कैश और 40 लाख का सोना
च्यवनप्राश खाने, हल्दी का दूध पीने, योग और वॉक करने की सलाह
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी प्रोटाकॉल में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को च्यवनप्राश खाने, हल्दी का दूध पीने, योग और वॉक करने की सलाह दी हैं। इसके साथ ही पोस्ट कोरोना पीरियड में लोगों को ठीक रहने के लिए वॉक और मास्क के यूज के साथ ही सामाजिक दूरी का भी पालन करना होगा। यही नहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे मरीजों को ठंडे पानी की बजाए गर्म पानी का सेवन करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाई गई दवाओं और देसी नुस्खों का भी इस्तेमाल करते रहने की सलाह दी है।
दिपावली तक 6000 रुपए प्रति क्विंटल महंगा होगा चना, जानिए क्या बन रहे हैं कारण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन दवाओं का सेवन करने की सलाह दी है, उनमें…
-दिन में दो बार गर्म पानी में 1-3 ग्राम मुलेठी या मुलेठी पाउडर
-दिन में दो बार हल्दी मिला गर्म दूध
-15 दिन तक गर्म पानी में 1-3 ग्राम गिलोए पाउडर मिलाकर पिएं
-दिन में कम से कम दो बार (500 एमजी) अश्वगंधा का सेवन
-रोजाना (1-3 ग्राम ) आंवले का पाउडर का यूज
– रोजना नियमित रूप से एक चम्मच च्यवनप्राश का सेवन – हर रोज आयुष क्वाथ (150 मिली, एक कप)
-दिन में दो बार समशामनी वटी (500 एमजी)