scriptबॉलीवुड सिंगर अदनान सामी की बढ़ी मुश्किल, लगा 50 लाख का जुर्माना | Bollywood singer Adnan Sami faces difficulty, fined 50 lakh | Patrika News
विविध भारत

बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी की बढ़ी मुश्किल, लगा 50 लाख का जुर्माना

मशहूर बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी को लगा भारी जुर्माना
मुंबई में फ्लैट और पार्किंग की वजह से लगा 50 लाख जुर्माना
पाकिस्तान की नागरिकता के वक्त RBI को नहीं दी थी जानकारी

Sep 18, 2019 / 01:14 pm

धीरज शर्मा

30_09_2016-adnan-sami-3.jpg
नई दिल्ली। इन दिनों जुर्माना के नाम सामने आते ही हर किसी के कान खड़े हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही जुर्माना लगा है बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पर। जी हां जुर्माने की रकम भी पूरी 50 लाख रुपए है। ये सिंगर हैं अदनान सामी लेकिन इन पर लगा जुर्माना किसी वाहन के चालान का नहीं है। बल्कि इसके पीछे कुछ और ही वजह है।
अदनान सामी पर मुंबई में फ्लैट्स और पार्किंग स्पेस खरीदने के मामले में ये बड़ा जुर्माना लगाया गया है। खास बात यह है कि ये मामला उस वक्त का है जब अदनान सामी के पास पाकिस्तान की नागरिकता थी।
चंद्रयान-2 को लेकर आई ऐसी खबर, जानकर हो जाएंगे हैरान, लैंडर विक्रम के लिए बन गया ये प्लान

adnan-sami.jpg
अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों भारतीयों का दिल जीत चुके सिंगर अदनाम सामी पर तगड़ जुर्माना लगाया है। दरअसल वर्ष 2003 में मुंबई में फ्लैट्स व पार्किंग स्पेस खरीदने के मामले में अदनान सामी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
ये संपत्ति अदनान ने उस वक्‍त खरीदी थी जब उनके पास पाकिस्‍तान की नागरिकता थी।

हालांकि, यह जुर्माना अदनान सामी के लिए एक तरह से राहत की ही बात है क्‍योंकि इससे पहले ईडी की ओर से अदनान की करोड़ों की प्रॉपर्टी को जब्त कर लेने का आदेश दे दिया है।
इस आदेश को 12 सितंबर को ट्राइब्यूनल कोर्ट ने खारिज कर दिया।

जुर्माने की रकम भरने के लिए अदनान सामी को तीन महीने का समय दिया गया है। आपको बता दें कि प्रॉपर्टीज को लेने की जानकारी अदनान ने आरबीआई को नहीं दी थी
adnan-sami-have-to-pay-fine-of-50-lakh-fema-penalty-for-8-flats-in-mumbai.jpg
यह है पूरा मामला
अदनान सामी ने साल 2003 में मुंबई में 8 फ्लैट्स और 5 पार्किंग स्पेस खरीदी थी।

इन प्रॉपर्टीज को लेने की जानकारी अदनान ने आरबीआई को नहीं दी थी, जो फॉरन सिटिजन के लिए जरूरी होती है। यही वजह है कि उन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है।
यह कहता है कानून
भारतीय कानून के अनुसार यदि कोई व्यक्ति बाहरी देश का नागरिक है और वह भारत में प्रॉपर्टी लेता है या किसी तरह का निवेश करता है तो उसे इसकी सूचना आरबीआई को देनी होती है।
9 साल पहले भी दर्ज हुआ था मुकदमा
साल 2010 में भी अदनान सामी पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अदनान सामी पर 20 लाख का जुर्माना लगाया और संपत्ति सीज करने का आदेश दिया।
इसके बाद अदनान सामी ने इस फैसले को अपीलेंट ट्रिब्यूनल में चुनौती दी थी। फिर 12 सितंबर को फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने जुर्माने की रकम को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया है।
आपको बता दें कि अदनान सामी को 2016 में भारतीय नागरिकता मिल चुकी है।

Hindi News / Miscellenous India / बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी की बढ़ी मुश्किल, लगा 50 लाख का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो