नरेंद्र मोदी स्टेडियम को लेकर BJP का कांग्रेस पर पलटवार, सोनिया और राहुल क्या कभी केवड़िया गए? जनरल नरवणे के अनुसार एक पड़ोसी के तौर पर हम चाहेंगे कि सीमा पर शांति और स्थिरता बनी रहे। कोई नहीं चाहता कि सीमा पर किसी तरह की अस्थिरता हो। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पैंगोग त्सो में चीन के संग तनाव खत्म होने के मामले पर जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि ये बहुत अच्छा परिणाम है। दोनों देशों के लिए जीत की स्थिति है।
गौरतलब है कि फरवरी माह के मध्य में पूर्वी लद्दाख में पैंगोग त्सो के पास एलएसी पर भारत और चीन के बीच करीब नौ माह तक चला तनाव कम हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों के बीच समझौता होने के दो दिन के अंदर चीन ने 200 से अधिक टैंक वहा से हटा लिए थे।
दोनों देशों का मुख्य केंद्र अब सीमा पर अन्य इलाकों में जारी तनाव को पूरी तरह से खत्म करना है। चीन के साथ तनाव को लेकर राज्यसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि चीनी सेना फिंगर आठ से पीछे हटने को तैयार हो चुकी है। भारतीय और चीनी सेना का प्रारंभिक विघटन पैंगोग झील तक सीमित है। दोनों सेनाओं को अपनी असल तैनाती पर दोबारा आने में दो हफ्ते का समय लग सकता है।