scriptसेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- करतारपुर अलग मुद्दा, इसे किसी और के साथ नहीं जोड़ें पाकिस्तान | Army chief bipin rawat told pakistan Kartarpur is different issue | Patrika News
विविध भारत

सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- करतारपुर अलग मुद्दा, इसे किसी और के साथ नहीं जोड़ें पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत के साथ दोस्ताना संबंधों की वकालत किए जाने के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि करतारपुर गलियारे की पहल को अलग रूप में देखा जाना चाहिए।

Nov 29, 2018 / 08:25 am

Mohit sharma

news

सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- करतारपुर अलग मुद्दा, इसे किसी और के साथ नहीं जोड़ें पाकिस्तान

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत के साथ दोस्ताना संबंधों की वकालत किए जाने के बीच सेना प्रमुख जनलर बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि करतारपुर गलियारे की पहल को अलग रूप में देखा जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र के रुख पर याद दिलाया कि आतंकवाद और वार्ता दोनो साथ-साथ नहीं हो सकते। रावत ने मीडिया को यहां बताया कि लोग कह रहे हैं कि शांति का एक मौका देना चाहिए, कुछ किया जाना चाहिए लेकिन देखिए हमारी सरकार ने क्या कहा है।”

करतारपुर को अलग नजरिये से देखा जाना चाहिए

इमरान की अपील के साथ एक खालिस्तानी गोपाल चावला के करतारपुर गलियारे के उद्धघाटन के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ दिखाई दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने यह बात कही। रावत ने कहा कि इसको अलग रूप में देखे जाने की जरूरत है, करतारपुर को अलग नजरिये से देखा जाना चाहिए, इसको किसी और से मत जोड़िए। यह एकतरफा फैसला है और इसका किसी अन्य चीज से कोई संबंध नहीं है।

पाकिस्तान के साथ संवाद की बात को खारिज

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तब तक पाकिस्तान के साथ संवाद की बात को खारिज कर दिया, जब तक वह आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता। मंत्री ने कहा कि वार्ता और आतंकवाद साथ-साथ हो सकते। उन्होंने कहा हालांकि भारत करतारपुर गलियारे के कदम का स्वागत करता है लेकिन वह तब तक इस्लामाबाद से संवाद नहीं करेगा जब तक वह आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता।

 

Hindi News / Miscellenous India / सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- करतारपुर अलग मुद्दा, इसे किसी और के साथ नहीं जोड़ें पाकिस्तान

ट्रेंडिंग वीडियो