scriptपाकिस्तान को वायुसेना की चेतावनी- फिर करगिल हुआ तो आखिरी जंग लड़ी जाएगी | Air Force Chief BS Dhanoa says we are prepared war like Kargil | Patrika News
विविध भारत

पाकिस्तान को वायुसेना की चेतावनी- फिर करगिल हुआ तो आखिरी जंग लड़ी जाएगी

Kargil war की 20th Anniversary पर बोले वायु सेना चीफ
हम अंतिम युद्ध लड़ने के लिए तैयार: BS Dhanoa
’26 फरवरी का Balakot Airstrike हमारी ताकत दिखाता है’

Jul 16, 2019 / 10:34 pm

Chandra Prakash

Air Force Chief BS Dhanoa

दूर से भी बरसा सकते हैं बम, दोबारा करगिल हुआ तो हम पूरी तरह से तैयार: धनोआ

नई दिल्ली। करगिल फतह के 20 साल पूरे होने पर भारतीय सेनाएं पहले से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली हो चुकी हैं। भारतीय वायुसेना के चीफ बीएस धनोआ ( Air Force Chief BS Dhanoa ) ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, अगर दोबारा Kargil war होता है तो हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

अंतिम युद्ध लड़ने के लिए तैयार: धनोओ

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि सेना के हर अच्छे जनरल की तरह हम भी अंतिम युद्ध लड़ने के लिए तैयार हैं। अगर कारगिल दोबारा होता है, तो हम उस घड़ी का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

‘खराब मौसम में भी कर सकते बमबारी’

बीएस धनोआ ने कहा कि अब हम हर मौसम में बमबारी कर सकते हैं। बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि घने बादलों के बीच भी हम निशाने पर सटीक निशाने साधकर बम गिरा सकते हैं।

करगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ: दिल्ली से द्रास के लिए विजय मशाल रवाना

https://twitter.com/ANI/status/1151085240024219648?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान को धनोआ की चेतावनी

पाकिस्तान ने मंगलवार को ही पांच महीने बाद अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से खोलने की घोषणा की है। इस घोषणा के कुछ ही देर बाद धनोआ ने कहा कि 26 फरवरी का स्ट्राइक बताता है कि अब हम अधिक दूरी से भी प्रहार कर सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान में बातचीत से हो कश्मीर समस्या का हल: फारूक

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद बंद हुआ था एयर स्पेस

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में 42 CRPF जवानों की मौत हो गई थी। यह हमला पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी समूह ने किया था। इसके बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को बालाकोट हमला कर आतंकियों व पाकिस्तान को सबक सिखाया था।

एयर स्ट्राइक के बाद से दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ गया और पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को भारत से संचालित होने वाले विमानों के लिए बंद कर दिया। पाकिस्तान ने 27 फरवरी को अपने हवाईक्षेत्र को बंद किया था।

Hindi News / Miscellenous India / पाकिस्तान को वायुसेना की चेतावनी- फिर करगिल हुआ तो आखिरी जंग लड़ी जाएगी

ट्रेंडिंग वीडियो